Breaking News

गाजीपुर: वरिष्ठ बाल रोग विशेषज्ञ डॉक्टर सी.बी. यादव का निधन

गाजीपुर। जनपद के ख्यातिलब्ध वरिष्ठ बाल रोग विशेषज्ञ डॉक्टर सी.बी. यादव 73 वर्ष का आज 19 जनवरी 25 को भोर में निधन हो गया। वे कई वर्षों से प्रोस्टेट कैंसर का दंश झेल रहे थे। वर्ष 2016 में वे जिला चिकित्सालय, गाजीपुर से वरिष्ठ बाल रोग विशेषज्ञ पद से सेवानिवृत हुए थे। वे अत्यंत मृदु स्वभाव व व्यवहार कुशल थे। डॉक्टर यादव नगर व जनपद के सुदूर अंचल में बहुत ही प्रसिद्ध थे। वे अभावग्रस्त मरीजों का सस्ती चिकित्सा सुलभ करते थे। उनके निधन से सर्व सुलभ, गरीबों के मददगार डॉक्टर अब नहीं रहे। कई महीनो से वे अपने गांव अमलाई , कप्तानगंज ,आजमगढ़ रह रहे थे। आज दोपहर में उनका दाह संस्कार मणिकर्णिका घाट , वाराणसी पर होगा।शत-शत नमन।

Image 1 Image 2

Check Also

डालिम्स सनबीम स्कूल, गांधीनगर में कक्षा 11 में प्रवेश के लिए 3 मई को होगा एंट्रेंस एवं स्कॉलरशिप टेस्ट

गाजीपुर। बाराचवर विकासखंड के गांधीनगर में स्थित सीबीएसई द्वारा मान्यता प्राप्त डालिम्स सनबीम स्कूल लट्ठूडीह …