मऊ। ना आगवानी की औपचारिकता ना गले में फूलों के हार, लोगों के बीच बैठकर सीधे किया संवाद। कैबिनेट मंत्री एके शर्मा ने गत गणतंत्र दिवस के अवसर पर शुरू की गई परंपरा के तहत लगातार दूसरे वर्ष भी स्नेह मिलन व संवाद का कार्यक्रम रखा। जिसमें जिले भर के उपस्थित लोगों से सीधे संवाद किया। इस दौरान उन्होंने सर्वप्रथम गत वर्ष मिले सुझाव व मांग पत्रों का ब्यौरा देते हुए बताया कि गत वर्ष मिले सुझाव में से 80% से अधिक कार्य पूरे हो चुके हैं। बाकी कम तेजी से काम किया जा रहे हैं। ऐसे में इस वर्ष भी उन्होंने लोगों से सुझाव मांगे जिसमें विभिन्न माध्यमों से जनपद को और समृद्ध हुआ सुंदर बनाए जाने के बाबत लोगों ने खुले मन से सुझाव दिए। इसके पूर्व नगर के विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा नगर विकास मंत्री ऊर्जा मंत्री एके शर्मा द्वारा कराई जा रहे कार्यों के प्रति कृतज्ञता करते हुए श्रीराम जायसवाल के नेतृत्व/संचालन में उनका अभिनंदन किया गया। नगर पालिका कम्युनिटी हॉल में आयोजित कार्यक्रम के दौरान बगैर किसी भूमिका के वार्ता शुरू करते हुए कैबिनेट मंत्री एके शर्मा ने कहा कि यहां मैं अभिनंदन स्वागत या अपनी तारीफ सुनने नहीं आया हूं। बल्कि सीधे लोगों से संवाद कर जनपद को और सुंदर बनाने के लिए सुझाव लेने आया हूं। इस दौरान बिजली, सड़क, उद्योग, इंडस्ट्रियल विकास, पर्यटन, घाटों का सुंदरीकरण के साथ ही मऊ गाजीपुर ताड़ीघाट रेल परियोजना की चर्चा हुई। इसके बाबत जवाब देते हुए कैबिनेट मंत्री एके शर्मा ने बताया कि निश्चित रूप से मऊ गाजीपुर ताड़ीघाट रेल परियोजना एक महत्वपूर्ण परियोजना थी। जिस समय मनोज सिन्हा रेल मंत्री थे मैं पीएमओ में था। हम लोगों ने साथ बैठकर यह इस परियोजना को मंजूरी दी थी। ऐसे में गाजीपुर ताड़ीघाट रेल परियोजना पूरी हो गई, जबकि मऊ और गाज़ीपुर अभी अधूरी पड़ी है। जिसके लिए वह संबंधित विभाग व पीएमओ का ध्यान आकृष्ट कराएंगे। लोगों द्वारा ढ़ेकुलिया घाट से हनुमान घाट, सतीघाट होते हुए बख्तावरगंज फोरलेन बाईपास तक बंधे पर सड़क चौड़ीकरण और नए निर्माण की बात रखी गई। जिस पर उन्होंने विशेष ध्यान देने की बात किया। संवाद कार्यक्रम के दौरान दर्जन भर से अधिक थैलेसीमिया पीड़ित बच्चे पहुंचे, जिन्होंने अपनी समस्याए रखी। जिस पर तत्काल श्री शर्मा द्वारा कदम उठाया गया। हालांकि पूर्व में भी उनके द्वारा थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों के सहयोग के बाबत कंपोनेंट ब्लड बैंक व अन्य सुविधाएं मुहैया कराने का पहल कर दिया है जो शीघ्र ही उपलब्ध हो जाएगा। नगर के प्रख्यात धार्मिक संगठन हनुमत कृपा सेवा समिति द्वारा नगर विकास मंत्री एके शर्मा से विशेष निवेदन करते हुए महाकुंभ के सांस्कृतिक संकुल में सुंदरकांड पाठ वाचन की अनुमति मांगी गई। गौरतलब हो की गत दिनों काशी विश्वनाथ मंदिर में भी मऊ के हनुमत कृपा सेवा समिति द्वारा सुंदरकांड पाठ किया गया। जिसमें 1100 लोगों ने भाग लिया था। इस संवाद कार्यक्रम में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन अध्यक्ष हरिद्वार राय, लघु उद्योग भारती प्रदेश महासचिव भारत थरड, आजाद यादव, पूर्व विधायक उमेश पांडेय, प्रवीण गुप्ता, विनय जायसवाल, चंद्रशेखर अग्रवाल, डॉक्टर एस एन राय, डॉक्टर एस सी तिवारी, डॉक्टर योगेंद्र यादव, डॉक्टर राहुल राय, अजय सिंह, गोपाल गुप्ता, कन्हैया लाल जायसवाल, तेज प्रताप तिवारी, शिवाजी राय, रवि खुशवानी, नीरज जायसवाल, अनमोल राय, भरत लाल राही, विनोद गुप्ता, अर्पित उपाध्याय, अजीत राय, प्रतीक जायसवाल, आनंद सिंह रैकवार, संतोष चौहान सहित बड़ी संख्या में लोगों ने सुझाव दिए। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष अरशद जमाल, भाजपा क्षेत्रीय महामंत्री सुनील गुप्ता, भाजपा जिला अध्यक्ष नूपुर अग्रवाल, जिला पंचायत अध्यक्ष मनोज राय, पूर्व जिला अध्यक्ष प्रवीण गुप्ता, रमेश राय इत्यादि उपस्थित रहे।
