Breaking News

मऊ: युवा रोटरेक्ट प्राइड ने प्राइमरी पाठशाला के बच्चों संग मनाया गणतंत्र दिवस

मऊ। 26 जनवरी 2025 ‘गणतंत्र दिवस’ को ‘रोट्रैक्ट क्लब प्राइड मऊ’ के अध्यक्ष आकाश जायसवाल को विशिष्ठ अतिथि के रूप में P.M. श्री कंपोजिट स्कूल रायपुर मऊ में ध्वजारोहण के लिए आमंत्रित किया गया, रोटरेक्टर आकाश जायसवाल ने ध्वजा रोहड़ किया और साथी रोटरेक्टरस ने मिल कर कुल 450 छात्रों के नाश्ते की व्यवस्था कराई। उन्होंने कहाकि अत्यंत गर्व और सुख का अनुभव होता है जब रोटरेक्टर ऐसे किसी भी कार्य में निस्वार्थ भाव से अपना सहयोग देते है। छात्रों ने बहुत ही शानदार देशभक्ति से भरपूर कार्यक्रम का प्रदर्शन किया और अपने देश के संविधान के प्रति कर्तव्यवध रहने का दृढ़ निश्चय किया। कार्यक्रम में सचिव सूर्यांशु सर्राफ, उत्सव जायसवाल, रचित अग्रवाल, वेदांत वर्मा , तेजस अग्रवाल, गौरव वर्मा, यश अग्रवाल, वरुण शर्मा, अभय गुप्ता, सिद्धांत पाल सहित सभी रोटरेक्टरस ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।

Image 1 Image 2

Check Also

मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, गोरखपुर को मिली इंटीग्रेटेड टीचर्स एजुकेशन प्रोग्राम की मान्यता

लखनऊ। मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, गोरखपुर को 04 वर्षीय इंटीग्रेटेड टीचर्स एजुकेशन प्रोग्राम (ITEP) …