लखनऊ। यूपी में मंगलवार को दो आईएएस व चार पीसीएस अफसरों के तबादले कर दिए गए हैं। आईएएस घनश्याम सिंह को वन पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग में विशेष सचिव नियुक्त किया गया है। वहीं, आईएएस निशा को मथुरा का संयुक्त मजिस्ट्रेड बनाया गया है।पीसीएस अरुण कुमार सिंह को बाराबंकी का अपर जिलाधिकारी बनाया गया है। पीसीएस विधेश को अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) महाराजगंज नियुक्त किया गया है। पीसीएस रेनू को अंबेडकरनगर का उपजिलाधिकारी पद की जिम्मेदारी दी गई है।पीसीएस जयजीत कौर होरा को प्रयागराज मंडल के अपर आयुक्त पद की जिम्मेदारी दी गई है।
