Breaking News

गोपीनाथ हास्पिटल एंड रिसर्च सेंटर सनेहुआ सलामतपुर गाजीपुर में नवरात्र के पर्व पर ओपीडी सेवा एवं पैथोलॉजी, एक्स–रे होगा निशुल्क

गाजीपुर। गोपीनाथ हास्पिटल एंड रिसर्च सेंटर सनेहुआ सलामतपुर बहादुरगंज गाजीपुर ने ऐलान किया है कि नवरात्र के पावन पर्व पर हास्पिटल में ओपीडी सेवा और सभी प्रकार की जांचें निशुल्‍क हो रही हैं। गोपीनाथ हास्पिटल के प्रबंधक शुभम ने बताया कि हास्पिटल के मैनेजमेंट ने नवरात्र पर्व पर एम‍बीबीएस, एमएस और एमबीबीएस एमडी चिकित्‍सकों द्वारा निशुल्‍क ओपीडी सेवा दी जा रही है। पैथोलॉजी विभाग ने सभी प्रकार के खून की जांच, एक्‍स-रे, और अल्ट्रासाउंड निशुल्‍क किया जा रहा है। उन्‍होने क्षेत्रवासियों से अपील किया है कि इस योजना का लाभ उठायें। उन्‍होने बताया कि आयुष्‍मान कार्ड धारकों के लिए निशुल्‍क इलाज व आपरेशन सेवा उपलब्‍ध है। 24 घंटा ट्रामा सेंटर की सुविधा, जनरल मेडिसीन, जनरल एवं लैप्रोस्‍कोपी, सर्जरी, आर्थोपेडिक सर्जरी, यूरोलॉजी सर्जरी, महिला एवं प्रसूती रोग विभाग, शिशु एवं बाल रोग विभाग, न्‍यूरोलॉजी विभाग, आंख, नाक, कान एवं गला रोग विशेषज्ञ हास्पिटल में अपनी सेवा दे रहे हैं। अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नम्‍बर 8576968080 पर संपर्क करें।

Image 1 Image 2

Check Also

गाजीपुर: डालिम्स सनबीम स्कूल गांधीनगर में ब्रिटैनिका की हुई स्थापना, बोले हर्ष राय- छात्र बनेंगे शैक्षिक रूप में दीर्घायु

ग़ाज़ीपुर। जनपद की मोहम्मदाबाद तहसील क्षेत्र में स्थित लट्ठूडीह के गांधी नगर में अपनी सुसंस्कृत, …