Breaking News

पीएनबी मेटलाईफ इंश्योरेंस में रोजगार पाने का सुनहरा मौका

गाजीपुर। शहर स्थित ददरी घाट रोड सिद्धार्थ टावर के थर्ड फ्लोर पर पीएनबी मेटलाईफ इंश्योरेंस के ऑफिस में हवन पूजा कर नए सत्र 2025 व 26 की शुरुआत की गई इसमें पीएनबी मेट लाईफ इश्योरेंस के सिनीयर ब्रांच मैनेजर संजय कुमार मिश्रा ने कहा की कोई भी अच्छा कार्य करने से पहले पूजा पाठ करना जरूरी होता है और उन्होंने बताया कि पीएनबी मेटलाइफ इंश्योरेंस में अच्छी अच्छी पॉलिसी है जिससे आप जुड़कर एम्पलाई के रूप में कार्य कर सकते हैं और आपको इसमें फिक्स सैलरी प्लस इंसेंटिव भी मिलेगा व टीम बनाकर कार्य करने का अवसर भी प्राप्त कर सकते हैं साथ में ही आज पूजा के दिन चार लोगों ने फाइनेंशियल ईयर की शुरुआत में ही विदेश कॉन्टेस्ट में क्वालीफाई कर भगवान को समर्पित किया है और इसमें समय-समय पर विदेश यात्रा जो सैलरी व इंसेंटिव छोड़कर पीएनबी मेट लाइफ इंश्योरेंस भी देता है ।8423100615—9450566998

Image 1 Image 2

Check Also

गाजीपुर: डालिम्स सनबीम स्कूल गांधीनगर में ब्रिटैनिका की हुई स्थापना, बोले हर्ष राय- छात्र बनेंगे शैक्षिक रूप में दीर्घायु

ग़ाज़ीपुर। जनपद की मोहम्मदाबाद तहसील क्षेत्र में स्थित लट्ठूडीह के गांधी नगर में अपनी सुसंस्कृत, …