Breaking News

भदोही: जल निकासी की समस्‍या को लेकर जिओ टॉवर पर चढे तीन युवक

भदोही। गोपीगंज कोतवाली के बड़ी गिराई गांव में रविवार को सुबह नौ बजे गांव के ही तीन युवक जिओ टावर पर चढ़ गए। गांव में जलनिकासी का इंतजाम न होने से नाराज तीनों युवक करीब पांच घंटे तक टावर पर चढ़े रहे। इस दौरान पुलिस ने उन्हें समझा-बुझाकर उतारने में जुटी रही, लेकिन वे नहीं माने। दोपहर दो बजे के करीब पहुंचे तहसीलदार ने तीनों को समझा-बुझाकर उतारा। बताया कि सोमवार से ही बीडीओ समस्या के समाधान के बाबत कार्य करेंगे। कोतवाली के बड़ी गिराई गांव में जलनिकासी की एक बड़ी समस्या है। हर साल मानसून के सीजन में घुटने तक पानी लग जाती है। रविवार की सुबह आंधी और तेज हवाओं के बीच हुई बारिश के गांव में पानी जमा हो गया। जिससे गांव के ही अभिषेक गुप्ता, अंकित गौड़ और मुन्ना मोर्य टावर पर चढ़ गए। गांव के तीनों युवकों के टॉवर पर चढ़ने के बाद गांव की महिलाएं भी आक्रोशित हो उठी। गांव निवासी अंगुरा देवी, देवी यादव, शिला, शकुंतला, निर्मला, नगीना आदि ने बताया कि गांव में 2018 से ही जलनिकासी नही है। 2022 के विधानसभा चुनाव में मतदान का बहिष्कार भी किया गया था। उस समय  तहसीलदार ने इस समस्या के समाधान की बात कही थी, लेकिन समस्या आज तक जस की तस है। मामले में दर्जनों बार जिलाधिकारी को पत्रक दिया गया। इस समय स्थिति यह है कि गांव की बेटियों के रिश्ते भी टूट रहे हैं। तीनों युवक के टॉवर पर चढ़ होने की जानकारी मिलते ही कोतवाल डॉ. आशुतोष तीवारी, चौकी प्रभारी दिनेश कुमार समेत अन्य पहुंचे।पुलिस ने तीनों युवकों को समझाया, लेकिन वे उच्चाधिकारियों को बुलाने पर अड़े रहे। करीब दो बजे दोपहर तहसीलदार संजय कुमार के आश्वासन के बाद तीनों टॉवर से नीचे उतरे। पुलिस ने तीनों युवक को हिरासत में ले लिया है।

Image 1 Image 2

Check Also

डालिम्स सनबीम स्कूल, गांधीनगर में कक्षा 11 में प्रवेश के लिए 3 मई को होगा एंट्रेंस एवं स्कॉलरशिप टेस्ट

गाजीपुर। बाराचवर विकासखंड के गांधीनगर में स्थित सीबीएसई द्वारा मान्यता प्राप्त डालिम्स सनबीम स्कूल लट्ठूडीह …