Breaking News

मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय गोरखपुर में अंर्तराष्‍ट्रीय सम्‍मेलन सम्‍पन्‍न, 80 शोध पत्र चयनित

लखनऊ। मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय गोरखपुर के जनपदीय अभियंत्रण विभाग में दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय सम्मलेन दिनांक 18 एवं 19 अप्रैल को आयोजित किया गया। इस सम्मलेन का शिर्षक ‘इनोवेशंस इन इंप्रनस्ट्रक्टररा मैटेरिपला एड सस्टेनेबिलिटी विषय पर आधारित था। उक्त अंतर्राष्ट्रीय सम्मलेन में कुल 131 शोध पत्र देश एवं विदेश से प्राप्त हुए, जिनमें से कुल 80 शोध पत्रों को प्रस्तुतिकरण के लिए चयनित किया गया। सम्मलेन में पांच तकनीकी सत्र स्ट्रक्वरल इंजीनियरिंग ट्रांसपोर्टेशन इंजीनियरिंग जियोटेक्नीकल इंजीनियरिंग एनवायर्नमेंटल एंड हीयड्रॉलिक्स इंजीनियरिंग, मैटेरियल्स एंड सस्टेनेबिलिटी पर अलग अलग शोधपत्र प्रस्तुत किये गए। सम्मलेन के शुभारम्भ समारोह में मुख्य अतिथि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर जे पी० सैनी, विशिष्ट अतिथि प्रोफेसर रविंद्र कुमार CSIR-CRRI नई दिल्ली, प्रोफेसर बी० एस० घिमिरे त्रिभुवन यूनिवर्सिटी काठमांडू नेपाल उपस्थित रहे। ऑनलाइन माध्यम से प्रोफेसर एस० के० शुक्ला EDITH COWAN UNIVERSITY ऑस्ट्रेलिआ तथा प्रोफेसर के० के० शुक्ला डायरेक्टर MANIT भोपाल भी उपस्थित रहे। समारोह में सभी अतिथियों का स्वागत सम्बोधन विभागाध्यक्ष एवं सम्मलेन के अध्यक्ष प्रोफेसर ए० के० मिश्वा द्वारा किया गया। इस क्रम में सम्मलेन का विस्तृत विवरण कार्यक्रम के समन्वयक डॉ० विनय कुमार सिंह द्वारा एवं धन्यवाद ज्ञापन कार्यक्रम के समन्वयक डॉ० खेहा गुप्ता द्वारा दिया गया। सम्मलेन के प्रथम तकनीकी सत्र में प्रोफेसर रविंद्र कुमार, द्वितीय सत्र में प्रोफेसर बी० एस० घिमिरे, तृतीय सत्र में प्रोफेसर रमा शंकर MNNIT ALLAHABAD PRAYAGRAJ, चतुर्थ सत्र में प्रोफेसर कुमार वेंकटेश MNNIT ALLAHABAD PRAYAGRAJ तथा पांचवे सत्र में प्रोफेसर सी० एस० पी० ओझा द्वारा मुख्य व्याख्यान दिया गया। सम्मलेन के प्रथम दिवस में शोध पत्रों के प्रस्तुतिकरण हेतु तीन तकनीकी सत्रों तथा द्वितीय दिवस में दो तकनीकी सत्रों के शोध पत्रों का प्रस्तुतिकरण कराया गया। सम्मलेन के समापन समारोह में शोधार्थियों को प्रस्तुतिकरण हेतु प्रमाणपत्र प्रदान किये गए। सभी तकनीकी सत्रों में समीक्षा के उपरांत विकास दीप बौधरी, जया यादव, सुकुयू शैली गेम, प्रशांत कुमार, निश्छल आर्पल शोधार्थियों को सर्वोत्तम शोध पत्र पुरस्कार से सम्मानित किया गया। प्रस्तुत किये गए शोध पत्रों में से समिति द्वारा चयनित शोध

Image 1 Image 2

Check Also

राष्‍ट्रीय लोक अदालत का न्‍यायमूर्ति विवेक वर्मा ने किया शुभारंभ, कहा- लोक अदालत से त्‍वरित निस्‍तारण का महत्‍वपूर्ण साधन है

गाजीपुर। जनपद न्यायालय गाजीपुर में राष्ट्रीय लोक अदालत का शुभारंभ माननीय प्रशासनिक न्यायमूर्ति विवेक वर्मा …