Breaking News

गाजीपुर: डीएम आर्यका अखौरी का स्थानांतरण, अविनाश कुमार होंगे जनपद के नए जिलाधिकारी

गाजीपुर। जिले की डीएम आर्यका अखौरी का स्‍थानांतरण गया है। अब उनको विशेष सचिव, चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, उत्तर प्रदेश शासन की जिम्मेदारी दी गई है। वहीं उनकी जगह अविनाश कुमार को गाजीपुर का जिलाधिकारी बनाया गया है। वह डीएम झांसी रहे हैं। 2013 बैच के आईएएस अफसर अविनाश कुमार इंजीनियरिंग की पढ़ाई किए हैं। आईएएस अविनाश कुमार झांसी और हरदोई, बाराबंकी के डीएम रह चुके हैं। अविनाश कुमार मुख्यमंत्री के विशेष सचिव के रूप में भी काम कर चुके हैं।

Image 1 Image 2

Check Also

गाजीपुर: डा. एसएन राय के क्लीनिक में माह के प्रथम शुक्रवार को स्वास रोगों का होता है नि:शुल्क जांच

गाजीपुर। डा. एसएन राय ने पूर्वांचल न्‍यूज डाट काम को बताया कि हमारे क्‍लीनिक विवेकी …