गाजीपुर। माउंट लिटेरा ज़ी स्कूल, गाज़ीपुर ने हाल ही में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए मासूम पर्यटकों की दुखद मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए एक भावुक कैंडल मार्च का आयोजन किया। यह कैंडल मार्च स्कूल परिसर से आरंभ होकर शहर के प्रमुख स्थल सरजू पांडे पार्क तक निकाला गया। पार्क में पहुंचकर विद्यालय के बच्चों तथा निदेशक श्री मोहित श्रीवास्तव एवं प्रधानाचार्य डॉ. राजेश कारकून द्वारा शहीद पर्यटकों की स्मृति में पुष्पांजलि अर्पित की गई और मौन श्रद्धांजलि दी गई। कैंडल मार्च में विद्यालय के शिक्षकों ने भी सहभागिता की। सभी ने हाथों में मोमबत्तियाँ जलाकर शांति, एकता और करुणा का संदेश दिया। पूरा वातावरण मौन और श्रद्धा से ओतप्रोत रहा, जहाँ सभी ने मृत आत्मा की शांति और देश में अमन-चैन के लिए प्रार्थना की। विद्यालय प्रबंधन ने इस अवसर पर कहा कि ऐसे कृत्य मानवता के विरुद्ध हैं और हमें आतंकवाद के विरुद्ध एकजुट होकर आवाज उठानी चाहिए। यह मार्च न केवल शहीद के प्रति सम्मान था, बल्कि एक शांतिपूर्ण और सुरक्षित भारत की दिशा में हमारी प्रतिबद्धता भी दर्शाता है।
