Breaking News

सन्त निरंकारी सत्संग भवन, देवकठिया गाजीपुर में 129 भक्तों ने किया रक्तदान

गाजीपुर। सन्त निरंकारी सत्संग भवन, देवकठिया गाजीपुर के विशाल प्रांगण मे निरंकारी बाबा गुरुबचन सिंह के बलिदान दिवस पर एक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर का उद्घाटन ब्रान्च मुखी सुबेदार यादव एवं मुख्य अतिथि नीरज कुमार मानू, सदस्य -किशोर न्याय‌‌‌ बोर्ड, गाजीपुर ने संयुक्त रूप से किया। रक्तदान शिविर मे 129 निरंकारी भक्तों ने रक्तदान किया। कार्यक्रम मे शिव चन्द्र राम, सुंदर लाल, निर्मला प्रजापति, अश्वनी कुमार, सुनीता,सहाय जी, कन्हैया, हवलदार इत्यादि सहभागी बनें।

Image 1 Image 2

Check Also

गाजीपुर: किराने की दुकान पर छापा मारने गए जीएसटी अधिकारियों को व्यापारियो ने बनाया बंधक, आक्रोशित व्‍यापारियो ने काटा बवाल

गाजीपुर। जंगीपुर बाजार में किराने की दुकान पर छापा मारने गए जीएसटी अधिकारियों को ही …