Breaking News

वाराणसी: ट्रैक्‍टर की चपेट में आने से बाइक सवार दो युवको की मौत, एक घायल

वाराणसी। बड़ागांव थाना क्षेत्र के रिंग रोड फेज एक पर बुधवार की शाम सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई। जबकि उनके साथ बाइक पर बैठा एक व्यक्ति बाल-बाल बच गया। दुर्घटना की जानकारी मिलने के बाद बड़ागांव थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और दोनों का शव कब्जे में लेकर परिजनों को सूचना देने के साथ ही पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए आवश्यक कार्रवाई में जुटी है। फूलपुर थाना क्षेत्र के ताड़ी नेवादा निवासी 35 वर्षीय राम विलास और 28 वर्षीय महताब तथा ठठरा निवासी जय प्रकाश विश्वकर्मा तीनों लोग फर्नीचर का काम करते हैं। जय प्रकाश ने बताया कि तीनों लोग सारनाथ में काम करने के बाद शाम एक ही बाइक से अपने घर लौट रहे थे। इसी दौरान रिंग रोड फेज एक पर प्रतापपट्टी क्राॅसिंग के पास एक चालक ट्रैक्टर को लेकर सड़क पार कर रहा था। ट्रैक्टर देखकर बाइक चला रहे महताब ने नियंत्रण को दिया, जिससे दोनों में टक्कर गई। टक्कर के बाद ट्रैक्टर की ट्राली का पहिया राम विलास और महताब को कुचलते हुए आगे निकल गया। कुचले जाने के चलते दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, जय प्रकाश बच गया। दुर्घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और बाइक तथा ट्रैक्टर को कब्जे में ले ली। वहीं, घटना के बाद ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर छोड़कर फरार हो गया था। पुलिस ने बताया कि शव कब्जे में लेकर परिजनों को सूचना देकर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

Image 1 Image 2

Check Also

गाजीपुर: पिछड़ी जाति के गरीब व्‍यक्तियो के पुत्रियो की शादी के लिए मिलेगा अनुदान, गाइडलाइन जारी

गाजीपुर! पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग द्वारा पिछड़ी जाति के गरीब व्यक्तियों की पुत्रियों की शादी …