गाजीपुर। दिनांक 7 एवं 8 दिसंबर को चौथी ताइक्वांडो कप अंशु सिंह मेमोरियल ऑल ओपन ताइक्वांडो चैंपियनशिप का आयोजन आर० एस० कान्वेंट लेद्रूपुर, वाराणसी में किया गया। इस प्रतियोगिता में मेजबान टीम के साथ ही ग़ाज़ीपुर से शाह फ़ैज़ पब्लिक स्कूल, राज पब्लिक स्कूल, संत कबीर पब्लिक स्कूल, वाराणसी के सनबीम स्कूल, लखनऊ टीम, देवरिया तथा बलिया की टीमों ने भाग लिया एवं लगभग 500 से अधिक खिलाड़ियों ने भाग लिया। शाह फैज़ विद्यालय से कुल ५ खिलाडियों ने प्रतिभाग किया। कक्षा 3 के अयान जमाल, कक्षा 6 के मयंक वर्मा व सिद्धार्थ, कक्षा 7 की दिव्यांशी यादव ने स्वर्ण पदक एवं कक्षा 8 की गौरी सिंह ने कांस्य पदक प्राप्त करके विद्यालय का मान बढ़ाया। आज प्रार्थना सभा में इन सभी विद्यार्थियों को विद्यालय के निदेशक डॉ नदीम अधमी ने स्वर्ण पदक व कांस्य पदक पहना कर सम्मानित किया व उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस कार्यक्रम में विद्यालय के सभी छात्र छात्राएं, निदेशक डॉ नदीम अधमी, प्रधानाचार्य इकरामुल हक़, उप प्रधानाचार्य (प्रशासन) डॉ प्रीति उपाध्याय, उप प्रधानाचार्य (शैक्षणिक) नेहा कुरैशी व सभी शैक्षणिक व गैर शैक्षणिक कर्मचारी उपस्थित थे। कार्यक्रम का समापन राष्ट्र गान से हुआ।