Breaking News

मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय गोरखपुर में 14-15 दिसंबर को आयोजित होगा इंटरनेशनल कांफ्रेंस

गोरखपुर। मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्‍वविद्यालय गोरखपुर के प्रोफेसर प्रोफेसर डॉ सुधीर नारायण सिंह ने बताया कि विश्‍वविद्यालय में 14 और 15 दिसम्बर को कांफ्रेंस आयोजित किया गया है। इसका आयोजन मानविकी एवं सामाजिक विभाग और एलजेएनएल कालेज, हिमाचल प्रदेश अचीवर फाउंडेशन भदोही नेशनल डिजिटल लाइब्रेरी क्लब (एमएमएमयूटी) के संयुक्त तत्वावधान में किया जाएगा। कार्यक्रम के आरंभ में बांग्लादेश में मारे जा रहे निर्दोष नागरिकों को श्रद्धांजलि दी जाएगी। उन्‍होने बताया कि करीब डेढ़ सौ वक्ता शामिल होंगे। चार प्लेनरी और आठ तकनीकी, उद्घाटन और समापन सत्र। कुल 14 सत्र आयोजित होंगे। इसके चीफ पैट्रन प्रो जेपी सैनी कुलपति और पैट्रन डॉ राजकुमार होंगे। उन्‍होने बताया कि इस कार्यक्रम के लवली यूनिवर्सिटी, पंजाब के प्रो संजय प्रसाद पाण्डेय कार्यक्रम समिति के अध्यक्ष और सचिव डॉ रमन जसवाल होंगे। जिसका उद्देश्‍य संयुक्त राष्ट्र संघ ने 2035 तक सतत विकास लक्ष्य रखा है। 17 बिंदुओं पर लक्ष्य रखा गया है। इसका उद्देश्य  शिक्षा सभी के लिए, लैंगिक समानता, गरीबी, इन्हीं लक्ष्यों को लेकर कांफ्रेंस भारत, अमेरिका, इंग्लैंड, केन्या, नाइजीरिया और उज्बेकिस्तान कुल छह देशों के यूनिवर्सिटी ऑफ ईस्ट लंदन के सस्टेनेबिलिटी आफिसर हैं डॉ वर्षा श्रीवास्तव हैं। यूनिवर्सिटी ऑफ नार्थ कैरोलिना के कल्चरल अम्बेसडर डॉ आदिल जफर शरन कुमार लिम्बाले- लेखक, कवि और समालोचक प्रो नंदिनी शाहू- लेखक प्रो टी मार्क्स- पुडुचेरी यूनिवर्सिटी। एमएमएमयूटी से प्रो. राजेश कुमार यादव। करीब डेढ़ सौ शोध पत्र प्रस्तुत किए जाएंगे।

Image 1 Image 2

Check Also

गाजीपुर: संयुक्त निदेशक अभियोजन कार्यालय में वीडियो कांफ्रेंसिंग कक्ष का हुआ उद्घाटन

गाजीपुर। संयुक्त निदेशक अभियोजन कार्यालय जनपद गाजीपुर द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय गाजीपुर के परिसर में …