गाजीपुर। विद्युत वितरण मंडल गाजीपुर के अधीन सम्मत खंड कार्यालय,उपखंड कार्यालय सहित सभी कैश काउंटर प्रतिदिन की भांति रविवार एवं सोमवार को भी एकमुश्त समाधान योजना को देखते हुवे खुला रहेगा जिसमें समस्त विभागीय कार्य संपादित होंगे। वहीं सभी कैश काउंटर पर उपभोक्ताओं के बिल भी जमा होंगे।अधिशाषी अभियंता द्वितीय आशीष शर्मा ने बताया कि सरकार द्वारा एकमुश्त समाधान योजना लागू है जिसमें रविवार एवं सोमवार को सभी खंडों,उपखंडों तथा कैश काउंटर हर दिन के भांति इस दिन भी खुला रहेगा जिसमें समस्त विभागीय कार्य सुचारू रूप से संपादित होंगे वहीं सभी जगह कैश काउंटर भी खुला रहेगा जिसमें समस्त बकायेदार उपभोक्ता अपना बिल जमा करके एकमुश्त समाधान योजना का लाभ ले सकते है।वही विद्युत चेकिंग अभियान भी विद्युत बकायेदारों के खिलाफ चलाई जाएगी एवं बिल बकाए पर धारा 138B के तहत मुकदमा भी पंजीकृत होगा। वही बकायेदार उपभोक्ताओं से अपील किया कि जिसका भी बिल बाकी है वे लोग नजदीकी उपकेंद्र या कैश काउंटर पर जाकर अपना बिल जमा कर दे वही ऑनलाइन,सहज जनसेवा केंद्र पर भी ओटीएस का लाभ मिल रहा है वहा पर भी अपना अपना बिल जमा कर सकते है।