गाजीपुर। राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) स्टाम्प व न्यायालय शुल्क पंजीयन विभाग उत्तर प्रदेश सरकार /जनपद के प्रभारी मंत्री रवीन्द्र जायसवाल ने आज जिला योजना समिति की बैठक में शासन की योजनाओं एवं कार्यक्रमों के क्रियान्वयन की विस्तृत समीक्षा की। बैठक मे राज्य सभा सांसद डा0 संगीता बलवंत, बलिया सांसद सनातन पाण्डेय, एम एल सी विशाल सिंह चंचल, जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह, विधायक जमानियां ओम प्रकाश सिंह, विधायक सदर जैकिशुन साहू, विधायक जंगीपुर डा0 वीरेन्द्र यादव, विधायक जखनियां बेदीराम, नगर पालिका अध्यक्ष सरिता अग्रवाल, नामित जिला पंचायत सदस्यगण एंव पुलिस अधीक्षक डा0ईरज राजा, मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार वैश्य, अपर जिलाधिकारी वि0रा0 दिनेश कुमार, अर्थ एवं संख्या अधिकारी चन्द्रशेखर प्रसाद एवं समस्त जनपदस्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।समीक्षा मे प्रभारी मंत्री जी ने कृषि, उद्यान, गन्ना, पशुपालन, दुग्ध,वन सहाकारिता, मत्स्य, ग्राम्य विकास विभाग, मनरेगा, जिला ग्राम्य विकास अभिकरण, पंचायती राज विभाग, निजी लघु सिंचाइ, राजकीय नलकूप, अतिरिक्त उर्जा स्रोत नेडा एवं पीएम सूर्यघर, लो0नि0वि0, खादी एव ग्रामोद्योग विभाग, रेशम उद्योग, पर्यटन, बेसिक, माध्यमिक शिक्षा, खेलकूद, युवा कल्याण, जिला उद्योग, सेवायोजन, चिकित्सा एवं जनस्वास्थ्य,होम्योपैथिक,आयुर्वेदिक, नगर विकास, समाज कल्याण, पिछड़ावर्ग, अल्पसंख्यक, दिव्यांगजन, महिला कल्याण एवं बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग की द्वारा संचालित विभागीय योजनाओ की प्रगति जानी एवं सम्बन्धित अधिकारियों कोे विभागीय योजनाओं के त्वरित गति से क्रियान्वित कराये जाने के निर्देश दिए। कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में प्रभारी मंत्री श्री जायसवाल ने कहा कि सभी अधिकारी कर्मचारी सकारात्मक पहल करते हुए समाज के अंतिम छोर में खड़े व्यक्ति को शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित करतें हुए सभी अपने दायित्वों का निर्वहन करें। सभी विभाग आपसी समन्वय के साथ कार्य करें तथा लोगों को विभागीय योजनाओं का लाभ दिलायें। उन्होने निर्देश दिया कि जो भी शासन की योजना प्रस्तावित होती है तो उसकी सूची से जनप्रतिनिधियो को अवश्य अवगत कराये। उन्होने निर्देश दिया कि ग्रामीण अंचलो मे जैविक खेती को बढावा देने एवं पॉली हाउस के लिए चौपाल लगाकर किसानो का जागरूक किया जाये तथा चौपाल मे जनप्रतिनिधियों को भी आमंत्रित किया जाये। किसानो के गन्ना के भुगतान मे किसी प्रकार की ढिलाई न हो समय से भुगतान किया जाये। उन्होने पशुपालन विभाग की समीक्षा करते हुए निर्देश दिया पशुपालको को गंगातीरी गाय की दूध की उपयोेगिता के बारे मे लोगो को जागरूक किया जाये, उन्होने कहा कि बी एच यू के वैज्ञानिको द्वारा शोध कर बताया गया कि गंगातीरी पशुओ के दूध मे कैसर से लड़ने मे क्षमता होती है। उन्होने झांसी मे 54 किस्म घास के बारे मे जानकारी देते हुए पशुपालन विभाग एवं उद्यान विभाग की खाली पड़ी भूमि पर उक्त घास लगाने का निर्देश दिया । उन्होने पंचायती राज विभाग को निर्देश दिया गॉव के बाजारो को चिन्हित करते हुए महिलाओ के लिए शौचालय का निर्माण कराया जाये जिससे बाजार आने जाने वाले महिलो को किसी प्रकार की असुविधा न हो। उन्होने नगर विकास की समीक्षा के दौरान अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद गाजीपुर को चेयरमेन के साथ नगर के विकास हेतु समन्वय स्थापित करते हुए कार्य करने का निर्देश दिया। उन्होने कहा कि विकास भवन मे वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन दिव्यांग पेंशन हेतु विकास भवन मे एक कम्प्यूटर आपरेटर तैनात कर लाभार्थियो का पोर्टल के माध्यम से फार्म फीड किया जाये जिससे आने वाले गरीब लाभार्थियो को अन्यत्र खर्च न करना पड़े । इसके साथ ही कहा कि ग्राम सचिवालय पर सरकार की लाभपरक योजनाओ की वाल पेंटिग करायी जो जिससे ग्रामीण अंचलो के लोगो सरकार की योजनाओ की जानकारी लेने मे सुविधा हो सके। बैठक के दौरान उपस्थित मा0 जनप्रतिनिधियों द्वारा प्राप्त प्रस्ताव से शासन को अवगत करते हुए कार्य कराने का निर्देश दिया। बैठक मे जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने पी पी टी के माध्यमे से जनपद मे संचालित विभागीय योजनाओ के क्रियान्वयन एवं प्रगति के सम्बन्ध मे मंत्री जी को अवगत कराया ।