Breaking News

मौला अलि-बनारस कुंभ मेला विशेष गाड़ी के संचलन का जारी हुआ टाइमटेबल

वाराणसी। रेलवे प्रशासन द्वारा प्रयागराज में लगने वाले महाकुम्भ मेला के अवसर पर श्रद्धालु यात्रियों की सुविधा हेतु 07087/07088 मौला अलि-बनारस-मौला अलि कुम्भ मेला विशेष गाड़ी का संचलन 17फरवरी, 2025 को मौला अलि से तथा 19 फरवरी, 2025 को बनारस से 01 फेरे के लिये किया जायेगा। 07087 मौला अलि-बनारस कुम्भ मेला विशेष गाड़ी 17 फरवरी, 2025 को मौला अलि से 23.55 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन भुवनगिरी से 00.27 बजे, जनगांव से 01.07 बजे, काजीपेट से 02.10 बजे, जम्मीकुन्टा से 02.45 बजे, पेद्दपल्ली से 03.12 बजे, रामगंुडम से 04.07 बजे, बेल्लमपल्ली से 05.42 बजे, सिरपुर कागजनगर से 06.25 बजे, बल्हारशाह से 09.00 बजे, चन्द्रपुर से 09.17 बजे, नागपुर से 12.20 बजे, बेतुल से 15.10 बजे, इटारसी से 17.50 बजे, पिपरिया से 18.45 बजे, नरसिंहपुर से 21.10 बजे, तीसरे दिन जबलपुर से 00.10 बजे, कटनी से 01.25 बजे, मैहर से 02.20 बजे, सतना से 02.55 बजे, मानिकपुर से 04.20 बजे तथा प्रयागराज छिवकी से 06.30 बजे छूटकर बनारस 11.30 बजे पहुँचेगी। वापसी यात्रा में 07088 बनारस-मौला अलि कुम्भ मेला विशेष गाड़ी 19 फरवरी, 2025 को बनारस से 19.15 बजे प्रस्थान कर प्रयागराज छिवकी से 23.20 बजे, दूसरे दिन मानिकपुर से 02.20 बजे, सतना से 05.05 बजे, मैहर से 05.40 बजे, कटनी से 06.55 बजे, जबलपुर से 09.45 बजे, नरसिंहपुर से 10.55 बजे, पिपरिया से 12.20 बजे, इटारसी से 14.50 बजे, बेतुल से 16.32 बजे, नागपुर से 18.35 बजे, चन्द्रपुर से 21.47 बजे, बल्हारशाह से 22.45 बजे, सिरपुर कागजनगर से 23.30 बजे, बेल्लमपल्ली से 23.57 बजे, तीसरे दिन रामगंुडम से 00.20 बजे, पेद्दपल्ली से 01.02 बजे, जम्मीकुन्टा से 01.40 बजे, काजीपेट से 02.17 बजे, जनगांव से 03.17 बजे तथा भुवनगिरी से 03.47 बजे छूटकर मौला अलि 07.00 बजे पहुँचेगी। इस गाड़ी में एल.एस.एल.आर.डी. का 01, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 02, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 06, शयनयान श्रेणी के 07, सामान्य द्वितीय श्रेणी के 03 तथा जनरेटर सह लगेज यान के 01 कोच सहित कुल 20 कोच लगाये जायेगे।

Image 1 Image 2

Check Also

मिल्‍कीपुर विधानसभा उपचुनाव को लेकर बोले सांसद अवधेश प्रसाद- कितनी भी बार आये सीएम लेकिन जीतेगा सपा का प्रत्‍याशी

लखनऊ। मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव को लेकर सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा कि मुख्यमंत्री चाहे …