Breaking News

काकिनाडा टाउन-आजमगढ-वियजवाड़ा कुंभ मेला विशेष गाड़ी के जारी हुआ संचलन का टाइमटेबल

वाराणसी। रेलवे प्रशासन द्वारा प्रयागराज में लगने वाले महाकुम्भ मेला के अवसर पर श्रद्धालु यात्रियों की सुविधा हेतु 07085/07086 काकिनाडा टाउन-आजमगढ़-विजयवाड़ा कुम्भ मेला विशेष गाड़ी का संचलन 20 फरवरी, 2025 को काकिनाडा टाउन से तथा 22 फरवरी, 2025 को आजमगढ़ से 01 फेरे के लिये किया जायेगा। 07085 काकिनाडा टाउन-आजमगढ़ कुम्भ मेला विशेष गाड़ी 20 फरवरी, 2025 को काकिनाडा टाउन से 20.10 बजे प्रस्थान कर सामलकोट से 20.27 बजे, निडदवोलु से 21.14 बजे, ताडेपल्लिगूडेम से 21.30 बजे, एलूरू से 22.17 बजे, दूसरे दिन विजयवाड़ा से 00.20 बजे, खम्मम से 02.00 बजे, वरगंल से 03.30 बजे, रामगंुडम से 05.00 बजे, मंचिर्याल से 05.15 बजे, सिरपुर कागजनगर से 06.15 बजे, बल्हारशाह से 09.00 बजे, चन्द्रपुर से 09.17 बजे, नागपुर से 12.20 बजे, इटारसी से 17.50 बजे, पिपरिया से 18.45 बजे, नरसिंहपुर से 21.10 बजे, तीसरे दिन जबलपुर से 00.10 बजे, कटनी से 01.25 बजे, मैहर से 02.20 बजे, सतना से 02.55 बजे, मानिकपुर से 04.20 बजे, प्रयागराज छिवकी से 06.25 बजे, वाराणसी से 12.10 बजे तथा शाहगंज से 15.35 बजे छूटकर आजमगढ़ 17.15 बजे पहुँचेगी। वापसी यात्रा में 07086 आजमगढ़-विजयवाड़ा कुम्भ मेला विशेष गाड़ी 22 फरवरी, 2025 को आजमगढ़ से 19.45 बजे प्रस्थान कर शाहगंज से 21.00 बजे, वाराणसी से 23.30 बजे, दूसरे दिन प्रयागराज छिवकी से 04.05 बजे, मानिकपुर से 06.40 बजे, सतना से 08.50 बजे, मैहर से 09.20 बजे, कटनी से 10.20 बजे, जबलपुर से 12.00 बजे, नरसिंहपुर से 13.10 बजे, पिपरिया से 14.10 बजे, इटारसी से 15.50 बजे, नागपुर से 19.35 बजे, चन्द्रपुर से 22.47 बजे, बल्हारशाह से 23.45 बजे, तीसरे दिन सिरपुर कागजनगर से 00.05 बजे, मंचिर्याल से 00.35 बजे, रामगुंडम से 00.55 बजे, वरगंल से 02.20 बजे तथा खम्मम से 03.45 बजे छूटकर विजयवाड़ा 07.30 बजे पहुँचेगी।इस गाड़ी में वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 20 तथा जनरेटर सह लगेज यान के 02 कोचों सहित कुल 22 कोच लगाये जायेगे।

Image 1 Image 2

Check Also

मिल्‍कीपुर विधानसभा उपचुनाव को लेकर बोले सांसद अवधेश प्रसाद- कितनी भी बार आये सीएम लेकिन जीतेगा सपा का प्रत्‍याशी

लखनऊ। मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव को लेकर सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा कि मुख्यमंत्री चाहे …