गाजीपुर। अखिल भारतीय कायस्थ महासभा गाजीपुर की एक आवश्यक बैठक महासभा के राष्ट्रीय कार्यसमिति के सदस्य पियूष श्रीवास्तव जी के मिश्रबाजार स्थित आवास पर सम्पन्न हुई। इस बैठक मे दिनांक 23मार्च को लंका मैदान मे आयोजित वृहद कायस्थ समागम कार्यक्रम को सफल बनाने पर विस्तृत रूप से चर्चा की गयी। इस बैठक मे सर्वसम्मत से विवेक श्रीवास्तव को नगर प्रभारी और प्रदीप श्रीवास्तव उर्फ राजन को नगर अध्यक्ष नामित किया गया। वृहद कायस्थ समागम कार्यक्रम की तैयारी के लिए मिश्रबाजार का कृष्ण मुरारी श्रीवास्तव को प्रभारी और अतुल कुमार श्रीवास्तव उर्फ राजा को सह प्रभारी नामित किया गया है। इस बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष अरुण कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि राजनीतिक दल लगातार कायस्थ समाज को हासियें पर ढकेलने की कर रहे है साजिश। हमें उनकी साजिश से सावधान होने की जरूरत है। उन्होंने डॉ सुभाष चन्द्र बोस, लाल बहादुर शास्त्री की संदिग्ध परिस्थितियों मे हुई मौत की चर्चा करते हुए कहा कि आखिर हमारे ही नेताओ की संदिग्ध परिस्थितियों मे मौत क्यूं। उन्होने सूचना प्रसारण मंत्री रहे रविशंकर प्रसाद की केन्द्रीय मंत्रीमंडल से हुई बर्खास्तगी की चर्चा करते हुए भाजपा नेतृत्व पर सवाल उठाते हुए पूछा कि आखिर इस फैसले के पीछे कौन सी ताकत काम कर रही थी। आखिर क्या दोष था रविशंकर प्रसाद जी का ? कायस्थ समाज यह जानना चाहता है ।उन्होंने कहा कि हमारे नेतृत्व को लगातार मिटाने की हो रही है साजिश। हम सबको हो रही इन सियासी साजिशों से सावधान रहने की जरूरत। उन्होंने कहा आईये 23मार्च को लंका मैदान मे बड़ी तादात मे शामिल होकर अपने खिलाफ साजिश रचने वाली इन ताकतों का करारा जवाब दें।उन्होंने बैठक मे उपस्थित सभी कार्यकर्ताओ एवं चित्रांश बन्धुओं से इस कार्यक्रम की तैयारी मे तन मन धन से जुटने का आह्वान किया। इस बैठक मे मुख्य रूप से कौशल श्रीवास्तव, पियूष श्रीवास्तव, कृष्ण मुरारी श्रीवास्तव, सत्यप्रकाश श्रीवास्तव, मनीष श्रीवास्तव, अमरनाथ श्रीवास्तव, पवन श्रीवास्तव, मनीष कुमार सिन्हा,प्रदीप कुमार श्रीवास्तव, अतुल कुमार श्रीवास्तव आदि उपस्थित थे। इस बैठक की अध्यक्ष जिलाध्यक्ष अरुण कुमार श्रीवास्तव और संचालन जिला महामंत्री अरूण सहाय ने किया।