वाराणसी। कुलपति प्रोफेसर सुधीर कुमार जैन का आज यानी सोमवार को विदाई होने का कार्यक्रम था। इसके पहले ही कुलपति आवास के चारों ओर 400 मीटर तक रास्ता बंद कर दिया गया है। प्रॉक्टोरियल बोर्ड के गार्ड तैनात हो गए हैं। हालत यह है कि किसी को भी वीसी लॉज के पास से जाने नहीं दिया जा रहा। बीएचयू कैंपस में तनाव का माहौल है। कुलपति प्रो. सुधीर कुमार जैन के कार्यकाल के अंतिम दिन के चलते छात्रों ने जोरदार विरोध-प्रदर्शन किया। कैंपस में 500 से ज्यादा पुलिस और प्रॉक्टोरियल बोर्ड के सुरक्षाकर्मियों की तैनाती कर दी गई है। जहां प्रोफेसर गुलदस्ता और बुके लेकर कुलपति के विदाई समारोह में शामिल होने पहुंचे थे तो वहीं सैकड़ों की संख्या में आए छात्र पुतला फूंकने का प्रयास किए। दोपहर में छात्रों ने कुलपति का प्रतीकात्मक पुतला भी फूंका। शाम 5 बजे तक पूरे कैंपस के आधा किलोमीटर एरिया में चप्पे-चप्पे पर सुरक्षाकर्मी तैनात कर आवाजाही रोक दी गई। कुलपति आवास के चारों ओर सारे रास्ते ब्लॉक कर दिए गए हैं। बिड़ला हॉस्टल की ओर से कुलपति आवास की तरफ आ रहे 100 से ज्यादा छात्रों को देख सुरक्षाकर्मियों के हाथ-पांव फूल गए। इस दौरान सुरक्षाकर्मियों और छात्रों में जमकर झड़प हुई। इस दौरान पुतला छीन लिया गया। एहतियातन लंका समेत कई थानों की पुलिस भी छात्रों का विरोध-प्रदर्शन रोकने पहुंच गई। लंका थाना के इंस्पेक्टर शिवाकांत मिश्रा और आईपीएस ने छात्रों को समझबुझा कर वापस हॉस्टलों में भेज दिया।