Breaking News

गाजीपुर पुलिस ने किया अंतर्राज्जीय नकल कराने वाले गिरोह का पर्दाफाश, चार गिरफ्तार

गाजीपुर। अपराध एवम् अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत आज दिनांक 07.01.2025 को स्वाट/सर्विलांस तथा प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली गाजीपुर की संयुक्त टीम द्वारा भर्ती परीक्षाओ में नकल कराने वाले अन्तर्राज्यीय गिरोह के चार नफर अभियुक्तगण को दिनांक 06.01.2025 को राय कालोनी में किराये के मकान से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गयी है । पूछताछ से अभियुक्तगण द्वारा बताया गया कि हम लोग सार्वजनिक परीक्षाओ में परीक्षार्थियो को फर्जी तरीके से पास कराने में इलेक्ट्रानिक उपकरण , डिवाइश का प्रयोग करते है परीक्षार्थियो को पास कराने की अवधि में मूल अंकपत्र , ब्लैंक चेक, ब्लैक स्टाम्प पेपर, आधार कार्ड ले लेते है फोटो व नाम परीवर्तित कर हम लोग फर्जी आधार कार्ड व किसी भी स्कूल का प्रमाण पत्र फर्जी तरीके से कूटरचित मुहर के माध्यम से तैयार / प्रमाणित कर लेते है परीक्षार्थियो के पास करने के उपरान्त उनके प्रमाण पत्रो को पूर्व निर्धारित मोटी रकम कम से कम दस लाख रुपये लेने के बाद वापस दिया जाता है। परीक्षार्थी से मिले रुपयो को हम लोग आपस में बांटकर उपयोग कर लेते है।  उक्त घटना के संबन्ध में अभियुक्तगण के विरूद्ध थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 14/2025 धारा 61(2),319(2),318(4),338,336(3),340(2),112(2) बीएनएस व 6/10 उ0प्र0 सार्वजनिक परीक्षा अधिनियम 1998 के तहत अभियोग पंजीकृत कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

 गिरफ्तार अभियुक्तगण-

  1. सर्वजीत सिंह पुत्र उमाशंकर यादव निवासी हरिबल्लभपुर थाना मोहम्मदाबाद जनपद गाजीपुर
  2. श्रवण यादव पुत्र सत्यनारायण यादव निवासी मरदानपुर लक्ष्मन वाजिदपुर थाना बिरनो जनपद गाजीपुर
  3. पंकज कुमार राय पुत्र अवधबिहारी राय निवासी सारंगपुर थाना कोचस जिला रोहतास सासाराम बिहार।
  4. श्रवण कुमार पुत्र रविन्द्र यादव निवासी बिहरा थाना बिरनो जनपद गाजीपुर

अभियुक्त श्रवण कुमार पुत्र रविन्द्र यादव का अपराधिक इतिहास-

  1. मु0अ0सं0 14/2025 धारा 61(2),319(2),318(4),338,336(3),340(2),112(2) बीएनएस व 6/10 उ0प्र0सार्वजनिक परीक्षा अधिनियम 1998 थाना कोतवाली जनपद गाजीपुर ।
  2. मु0अ0सं0 06/2025 धारा 61(2),319(2), 318(4),338,336(3),340(2) बीएनएस व 6/10 उ0प्र0सार्वजनिक परीक्षा अधिनियम 1998 थाना कोतवाली जनपद आजमगढ़ ।

बरामदगीः-

03 अदद वाई फाई राउटर , सिम डिवाईस 10 अदद स्किन कलर (नैनो सिम ), सिम डिवाईस कागज मे 10 अदद (नैनो सिम ) , सिम डिवाईस 05 अदद टेप लगा हुआ (छोटा व बड़ा सिम), वाकी टाकी रंग काला -03 अदद , छोटा ब्लूटूथ सेल 19 अदद , कान की बग ब्लूटूथ छोटा 13 अदद , छोटा वाकी टाकी टेप लगा हुआ -03 अदद, चार्जर वाकी टाकी रंग काला– 06  , सिम फ्रेम – 06 अदद ,कान से बग निकालने हेतु मैगनेट – 01 अदद, मोबाईल चार्जर (नोकिया) – 04 अदद, HHMD- 01 अदद (सुपर स्कैनर- MD-3003B-1), पावर बैंक 01 अदद, चार्जर केबल सफेद 05 अदद, चार्जर केबल काला 04 अदद, चार्जर वाईफाई राउटर 01 अदद, मुहर पैड 01 अदद,  फर्जी मुहर 10 अदद, 07 मोबाइल, परीक्षार्थियों के मूल शैक्षिक प्रमाण पत्र , ब्लैंक हस्ताक्षरित चेक, ब्लैंक हस्ताक्षरित स्टाम्प पेपर 1. रजनीश प्रताप पुत्र अवधेश कुमार 2. अमित यादव पुत्र अशोक यादव 3. अनिता यादव पुत्री राज कुमार यादव 4. मनीष कुमार पुत्र विक्रमाराम 5. मो0 सदरे आलम पुत्र मो0 जलालुद्दीन 6. कुसुम यादव पुत्री सत्य नारायण यादव 7. प्रिन्स कुमार पुत्र छोटेलाल राम 8. चन्दन सिंह यादव पुत्र राम अधार सिंह यादव 9. जय प्रकाश यादव पुत्र रामचरन यादव 10. सुषमा यादव पुत्री सुबच्चन यादव 11. धर्मेन्द्र यादव पुत्र दिनेश्वर यादव 12. विवेक कुमार दुबे पुत्र प्रहलाद दुबे 13. विजय कुमार सिंह पुत्र तहसीलदार सिंह 14. अभिषेक सिंह पुत्र अरविन्द सिंह 15. शिवम यादव पुत्र प्रभात कुमार यादव आदि का व ब्लैंक प्रमाण पत्र, कूटरचित 04 अदद आधार कार्ड आदि।

गिरफ्तारी करने वाले पुलिस टीम-

  1. प्रभारी निरीक्षक कोतवाली दीन दयाल पाण्डेय मय हमराह थाना कोतवाली जनपद गाजीपुर
  2. स्वाट टीम प्रभारी उ0नि0 प्रमोद कुमार मय टीम जनपद गाजीपुर

 

Image 1 Image 2

Check Also

गाजीपुर: पिछड़ी जाति के गरीब व्‍यक्तियो के पुत्रियो की शादी के लिए मिलेगा अनुदान, गाइडलाइन जारी

गाजीपुर! पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग द्वारा पिछड़ी जाति के गरीब व्यक्तियों की पुत्रियों की शादी …