गाजीपुर। उ.प्र. उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल गाजीपुर के जिलाध्यक्ष श्रीप्रकाश केसरी ने शहर के झण्डातर नाले के संदर्भ में जिलाधिकारी को पत्रक दिया। पत्रक में बताया कि शहर के पूर्वी क्षेत्र झण्डातर नाले पर स्थित अवैध अतिक्रमण वाले मकान को हटा करके नाला खोद कर पुनः नये नाले का निर्माण होना था। परन्तु अतिक्रमण युक्त मकान हट तो गया लेकिन नाले का मुँह खोद करके आज तक नगर पालिका ने लोगों को राहत नही दी जिसके कारण वहाँ का सारा गंदा पानी आज भी सड़क पर बह रहा है जगह-जगह गड्ढा व सड़क क्षतिग्रस्त हो जाने के कारण रोज लोग गिरकर व फिसलकर घायल होते है व लोगो के हाथ पैर टूट जाते है। व्यापार व आवागमन का पूरा कार्य बुरी तरह से प्रभावित है। परन्तु कई माह बीत जाने के बाद भी नगर पालिका द्वारा नाले का मुँह खोद कर आज तक नही निकाला गया जिससे आगे का कार्य रुका हुआ है, जो सोचनीय प्रश्न है। नगर के पूर्वी क्षेत्र में कई जगह सीवर लाइन कार्य के चलते पुनः बहुत बड़े-बड़े गड्ढे खोद दिये गये है काम नही के बराबर हो रहा है जिससे आवागमन पूरी तरह से ठप है। अतः आपसे निवेदन हैं कि उपरोक्त प्रकरण का संज्ञान लेते हुए लोगों के दुःख मुसीबत परेशानी पर विचार करते हुए दुकानदार व नगर वासियो की सुविधा के लिए आवश्यक कदम उठाने की कृपा करें। इस अवसर पर महामंत्री प्रिंस अग्रवाल, सुधीर केसरी, श्याम चौधरी, कमरूजमाल अंसारी, आकाश बिंद, बागची दादा और झण्डातर के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।