गाजीपुर। यदुपति नर्सिंग कॉलेज और अस्पताल में दिनांक 12 जनवरी 2025 को नर्सिंग कॉलेज की परंपरा के अनुरूप शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। समारोह के दौरान उपस्थित अतिथियों ने छात्रों को नर्सिंग पेशे की जिम्मेदारियों और महत्व के बारे में प्रेरणादायक विचार साझा किए। छात्रों ने नर्सिंग के प्रति अपने समर्पण और सेवा के संकल्प को दोहराते हुए शपथ ली।यह समारोह न केवल छात्रों के लिए एक प्रेरणादायक अवसर था, बल्कि नर्सिंग के क्षेत्र में उत्कृष्टता की ओर अग्रसर होने का संदेश भी प्रदान करता है। इस विशेष अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ. प्रदीप चौधरी (एमबीबीएस, एमडी, आईएमएस बीएचयू) उपस्थित रहे। इस अवसर पर डॉ. प्रशांत पांडे (एमबीबीएस, एमडी), डॉ. अखिलेश पाठक, डॉ. अनुप सिंह (मनोवैज्ञानिक, सहायक प्रोफेसर), राजेंद्र सिंह (राजू भैया)
कॉलेज के निदेशक रणविजय सिंह और अन्य स्टाफ उपस्थित थे।