गाजीपुर। अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत दिनांक 30.09.2024 को बेगम कटरा थाना कोतवाली क्षेत्र में अभि0 राजेश कुमार भाष्कर पुत्र मेवालाल निवासी मोहल्ला बरबरहना थाना कोतवाली जनपद गाजीपुर द्वारा वादी की नाबालिक पुत्री निवासी बेगम कटरा थाना कोतवाली जनपद गाजीपुर को बहला फुसला कर व शादी का झांसा देकर शारीरिक सम्बन्ध बनाना, जिसके सम्बन्ध में दिनांक 31.12.2024 को वादी के तहरीर पर थाना कोतवाली, गाजीपुर पर मु0अ0सं0 726/2024 धारा 65(1),352 बीएनएस व 5L/6 पाक्सो एक्ट बनाम राजेश कुमार भाष्कर उपरोक्त के विरूद्ध पंजीकृत हुआ। दौराने विवेचना वाँछित अभि0 राजेश कुमार भाष्कर पुत्र मेवालाल निवासी मोहल्ला बरबरहना थाना कोतवाली जनपद गाजीपुर को दिनांक 14.01.2025 को विकास भवन चौराहे के पास से अभि0 राजेश कुमार भाष्कर उपरोक्त को गिरफ्तार कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।