गाजीपुर। अनुशासनहीनता के कारण समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव चंद्रिका यादव को पद से हटा दिया गया है। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य व पूर्व राज्यसभा सदस्य अरविंद सिंह ने पूर्वांचल न्यूज डाट काम को बताया कि लगातार अनुशासनहीनता के कारण चंद्रिका यादव को प्रदेश सचिव के पद से पदमुक्त कर दिया गया है। ज्ञातव्य है कि जंगीपुर विधायक डा. वीरेंद्र यादव के खिलाफ चंद्रिका यादव और नगरपालिका अध्यक्ष पद के पूर्व प्रत्याशी दिनेश यादव मीडिया में मोर्चा खोल दिया था जिसको लेकर पार्टी की छवि धूमिल हो रही थी। प्रदेश नेतृत्व ने इस मामले का संज्ञान लेते हुए तत्काल कार्रवाई करते हुए चंद्रिका यादव को पद से हटा दिया। इस कार्रवाई की पुष्टि सपा के जिलाध्यक्ष गोपाल यादव ने भी की।