गाजीपुर। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी हेमंत राव ने बताया कि जिलाधिकारी के आदेश के क्रम में ठंड और गलन को देखते हुए जनपद के कक्षा 1 से 8 तक के समस्त परिषदीय, मान्यता प्राप्त, प्राइवेट तथा अन्य बोर्ड से संचालित विद्यालयों में 15 जनवरी से 18 जनवरी तक शिक्षण कार्य स्थगित रहेगा। समस्त शिक्षक, शिक्षामित्र, अनुदेशक, अनुचर, विद्यालय पर उपस्थित होकर डीबीटी संबंधित कार्य एवं प्रशासनिक दायित्व का निर्वहन करेंगे।