Breaking News

वाराणसी: माय भारत युवा कार्यक्रम के चौथे दिन शैक्षणिक सत्र का हुआ शुभारंभ

वाराणसी। नेहरू युवा केंद्र, माय भारत, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के तत्वाधान में अंतर जनपद युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम के चौथे दिन प्रातः जागरण से दैनिक दिनचर्या, योग प्रार्थना ,स्वच्छता के उपरांत अनेक प्रेरणादायक खेलों के साथ शैक्षणिक सत्र प्रारंभ हुआ। पूर्वाह्न सत्र में यूनिसेफ के जिला कोऑर्डिनेटर डॉक्टर शाहिद ने भारत में यूनिसेफ के द्वारा किए जा रहे कार्यों से अवगत कराया ।उन्होंने बताया कि यूनिसेफ ने भारत में सामाजिक, आर्थिक विकास और परिवर्तन विशेष कर स्वास्थ्य व शिक्षा के क्षेत्र में अहम भूमिका निभाया है ।यूनिसेफ का युवा कार्यक्रम युवाओं को कौशल विकास, रोजगार और सामाजिक नवाचार के जरिए अवसर मुहैया करता है ।लंच के बाद वाले सत्र में अजय गुप्ता सहायक महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र ने केंद्र एवं राज्य सरकार के युवाओं को रोजगार प्रदान करने वाली योजनाओं पर विस्तृत प्रकाश डाला तथा युवाओं से अपील किया कि सरकार की योजनाओं का लाभ उठाकर युवा अपना भविष्य तो बना ही सकते हैं प्रधानमंत्री जी के मनसा के अनुसार रोजगार देने वाला भी बन सकते हैं ।कर्नल विनोद कुमार ,पोस्ट मास्टर जनरल में युवाओं से संवाद किया तथा सेवा में अपने बिताए गए अनुभवों को युवाओं के साथ साझा किया । माय भारत पोर्टल पर ऑनबोर्डिंग ई एल पी क्रिएशन तथा युवाओं को इस पोर्टल से जुड़कर  समाज सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए  प्रेरित किया। अतिथियों का स्वागत नेहरू युवा  केंद्र के लेखा एवं कार्यक्रम सहायक सुभाष चंद्र प्रसाद ने किया ।राज्य प्रशिक्षक अंगद सिंह यादव ने शैक्षणिक सत्र का संचालन किया। कार्यक्रम को राकेश,  इंद्रजीत यादव, राजेश यादव शिवम गुप्ता ग्रुप लीडर ,आदि ने  आयोजन को सफल बनाने में सहयोग किया।

Image 1 Image 2

Check Also

फलाई ऐश लाइम सैण्ड एसोसिएट फाल्सा सहेड़ी गाजीपुर के तत्वावधान में स्वागत समारोह का हुआ आयोजन

गाजीपुर। मकर संक्रांति के महापर्व पर शहर के प्रतिष्ठित चिकित्‍सक डा. एमडी सिंह की दूसरी …