गाजीपुर। स्थानीय मरदह क्षेत्र में खुले नए ओम इलेक्ट्रॉनिक्स एंड मोबाइल गैलरी का भव्य उद्घाटन विधान परिषद सदस्य (MLC) विशाल सिंह चंचल ने फीता काटकर किया। इस दौरान बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक और जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। इस मौके पर प्रोपराइटर शिवप्रकाश वर्मा ने विधान परिषद सदस्य विशाल सिंह चंचल सहित मौजूद लोगों को माल्यार्पण कर और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। अपने उद्घाटन संबोधन में चंचल ने कहा, “मरदह के विकास और आधुनिक तकनीकी सेवाओं को जन-जन तक पहुंचाना हमारी प्राथमिकता है। इस प्रकार के प्रयास स्थानीय व्यापार को बढ़ावा देने और क्षेत्र के युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करने में सहायक साबित होंगे। ओम इलेक्ट्रॉनिक्स एंड मोबाइल गैलरी के उद्घाटन को क्षेत्र के विकास और लोगों तक आधुनिक सेवाओं की पहुंच के लिए एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। इस पहल से न केवल स्थानीय व्यापार को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि तकनीकी सुविधाओं की उपलब्धता से लोगों के जीवन में भी सुधार होगा। इस मौके पर मरदह ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि धर्मेंद्र सिंह मंटू, पूर्व प्रमुख विजय सिंह यादव, पूर्व ब्लाक प्रमुख सदर घुरा सिंह, पूर्व प्रमुख मनिहारी योगेंद्र सिंह, युवा भाजपा नेता हिमांशु सिंह, शुभम गोबिंद गौतम लल्लन सिंह अजित सहित सैकड़ो लोग मौजूद रहे।