मिर्जापुर। स्वतंत्रता संग्राम सेनानी विश्राम सिंह राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के समाजशास्त्र विषय के सहायक प्रोफेसर डॉ० दीप नारायण को राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ उत्तर प्रदेश काशी महानगर इकाई द्वारा शिक्षा क्षेत्र में उत्कृष्ट सेवा कार्य हेतु युवा शक्ति सम्मान से सम्मानित किया गया। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ काशी महानगर इकाई द्वारा कर्तव्यबोध पखवारा-2025 के अन्तर्गत यह सम्मान समारोह शेपा संस्थान , वाराणसी में आयोजित किया गया। समारोह के अध्यक्ष प्रोफेसर पृथ्वीश नाग, निदेशक शेपा, मुख्य अतिथि प्रोफेसर आनन्द कुमार त्यागी, कुलपति, महात्मा गाँधी काशी विद्यापीठ, वाराणसी एवं विशिष्ट अतिथि प्रोफेसर संजीव कुमार, कुलपति, महाराजा सुहेलदेव विश्वविद्यालय, आजमगढ़ के कर कमलों से सम्मान प्रदान किया गया। महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर माधवी शुक्ला, समस्त प्राध्यापक एवं कर्मचारियों ने डॉ० दीप नारायण को इस सम्मान हेतु बधाई दी।
