मऊ। हलधरपुर थाना क्षेत्र के रतनपुरा कुड़सर गांव के पास रविवार की दोपहर एक बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बने एक गड्ढे में जा गिरी। हादसे में बाइक चला रहा युवक की मौके पर मौत हो गई, जबकि सवार दो युवक अन्य घायल हो गए। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर घायलों को अस्पताल भर्ती कराया। मृतक की पहचान घोसी थाना क्षेत्र के सेमरी जमालपुर निवासी मोहन राजभर 24 पुत्र मनोज राजभर के रूप में हुई। बताया जा रहा है कि रविवार की दोपहर वह अपने साथी सोनू राजभर के साथ एक छोटा बच्चे के साथ बाइक से रतनपुरा आया हुआ था।वापस तीनों जा रहे थे कि अभी वह रतनपुरा-कुड़सर मार्ग के पास पहुंचे थे कि ब्रेकर के चलते बाइक अनियंत्रित हो गई, जहां वह सड़क किनारे गड्ढे में जा पलटी। हादसे के समय हेलमेट न पहने होने के चलते मोहन राजभर के सिर में गंभीर चोट लगने से उसकी मौके पर मौत हो गई। वहीं सवार सोनू राजभर गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को रतनपुरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाकर भर्ती कराया। वहीं हादसे में सवार तीसरा बच्चा पूरी तरह से सुरक्षित बच गया।
