वाराणसी। संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार द्वारा लखनऊ स्थित रीजनल साइंस सिटी परिसर में अगस्त्य इंटरनेशनल फाउण्डेशन द्वारा साइंस एण्ड ईजीनियरिंग फेस्ट अयोजित कराया गया जिसमें भाग ले रहे अशोका इस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एण्ड मैनेजमेंट के मैकेनिकल इंजीनियरिंग द्वितीय वर्ष के छात्र हिमांषु पाठक और इलेक्ट्रिानिक्स एण्ड कम्युनिकेशन की द्वितीय वर्ष की छात्रा तान्या शर्मा द्वारा तैयार किए गए प्रोजेक्ट सस्टेनेबल प्लास्टिक रोड जोे चयनित पांच प्रोजेक्ट में से एक है साथ ही 100 टाइम क्युरिएस्ट में प्रथम स्थान आने के लिए प्रोत्साहन राशि का पुरष्कार प्राप्त किया। फलस्वरुप फरवरी में नई दिल्ली में होने वाली राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए इनके द्वारा तैयार प्रोजेक्ट को शामिल कर लिया गया। बच्चों की इस उपलब्धि के लिए अशोका के चेयरमैन ई0 अंकित मौर्य ने तकनीकी के क्षेत्र में बच्चों की इस उपलब्धि पर सभी के प्रयासों की प्रशंसा की वाइस चेयरमैन डा0 अमित मौर्य ने भविष्य में इसी तरह से अन्य प्रोजेक्ट तैयार करने के निए बच्चों को प्रोत्साहित किया। डायरेक्टर डा0 सारिका श्रीवास्तव ने इस उपलब्धि के लिए प्रोजेक्ट से जुडे सभी सदस्यों एवं बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए बधाई दी। अगत्स्य फाउण्डेशन ने बताया कि छात्रों में वैज्ञानिक एवं रचनात्मक सोच को बढावा देने के लिए ये कार्यक्रम राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिवर्ष कराए जाते हैं। जिसमें जूनियर हाई स्कूलों के बच्चों को शामिल किया जाता है। इस बार यह कार्यक्रम लखनऊ में आयोजित हुआ जिसमें उत्तर प्रदेष और मध्य प्रदेष से लगभग साठ बच्चों को शामिल किया गया। अन्वेषण और नव प्रवर्तन के माध्यम से बच्चों में समस्या और समाधान को प्रोत्साहित कराने के लिए महत्वकांक्षी इंजीनियरों और स्कूली बच्चों के बीच रचनात्मक एवं आलोचनात्मक सोच को बढावा दिया जाता है। आस पास की समस्याओं के समाधान के लिए तैयारी कर रहे कुशल इंजीनियरिंग के छात्रों एवं वंचित स्कूलों के छात्रों को एक सहयोगी मॉडल में शामिल कराया जाता है जिससे स्कूली बच्चों में सलाह देने की भावना को बढावा मिलता है और उनकी सोच और उन्नत होती है। दो दिन के इस कार्यक्रम में हजारों बच्चों ने इस कार्यक्रम को देखा और समझा इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देष्य स्कूली बच्चों का वैज्ञानिक एवं तकनीकी क्षे़त्र में अधिक से अधिक ज्ञानवर्धन हो सके। इस कार्यक्रम के लिए इंस्टीट्यूशन इन्वेंशन काउंसिल के संयोजक एस0 एन0 सिंह, अध्यक्ष सज्जाद अली ,उपाध्यक्ष राजीव कुमार यादव, और समन्वयक पंकज विश्वकर्मा की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
