Breaking News

आईआईटी बीएचयू के छात्र को मिला 2 करोड़ 20 लाख का पैकेज

वाराणसी। आईआईटी बीएचयू के कैंपस प्लेसमेंट में एक छात्र को 2.2 करोड़ रुपये का ऑफर मिला। तीन साल के बाद आईआईटी में इतना बड़ा पैकेज मिला है। वहीं कुल 1,128 प्लेसमेंट ऑफर और 424 इंटर्नशिप ऑफर मिले हैं।  निदेशक प्रोफेसर अमित पात्रा ने संस्थान की इस उपलब्धि पर गर्व व्यक्त करते हुए कहा कि इस वर्ष के प्लेसमेंट परिणाम आईआईटी (बीएचयू) की प्रतिष्ठा को एक प्रमुख संस्थान के रूप में मजबूत करते हैं, जो उद्योग के लिए तैयार पेशेवरों का निर्माण करता है। हमारे छात्रों की प्रतिभा और संस्थान की शैक्षणिक और अनुसंधान उत्कृष्टता शीर्ष स्तर के नियोक्ताओं को लगातार आकर्षित कर रही है।संस्थान के प्लेसमेंट अभियान में विभिन्न उद्योगों, जैसे प्रौद्योगिकी, कंसल्टिंग, वित्त और कोर इंजीनियरिंग क्षेत्रों की भागीदारी देखी गई। प्रमुख नियोक्ताओं में गूगल, माइक्रोसॉफ्ट, गोल्डमैन सैक्स, टाटा स्टील और क्वालकॉम आदि शामिल हैं।

Image 1 Image 2

Check Also

मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, गोरखपुर को मिली इंटीग्रेटेड टीचर्स एजुकेशन प्रोग्राम की मान्यता

लखनऊ। मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, गोरखपुर को 04 वर्षीय इंटीग्रेटेड टीचर्स एजुकेशन प्रोग्राम (ITEP) …