लखनऊ। इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी के तत्वावधान में निशुल्क चिकित्सा कैंप एवं स्वास्थ्य परीक्षण लगभग 500 से ज्यादा लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर दवाइयां एवं ब्लड जांच किया गया। मौजूद डॉक्टर उपकार किशोर अग्रहरी डॉक्टर रत्नाकर शुक्ला डॉक्टर पूजा शुक्ला डॉक्टर हेमलता भारती उषा अग्रहरि डॉक्टर सीमा सिंह डॉ प्राची डॉ प्रियंका एवं राज आई हॉस्पिटल टीम डीडी द्विवेदी नजमा आंचल अन्य दो सदस्य रिलायंस मेड पैथोलॉजी की टीम आदर्श शर्मा शैलेश प्रवीण मल एवं अध्यक्षता सदस्य शिवेंद्र विक्रम सिंह जी डॉ दिनेश मणि त्रिपाठी अजय प्रताप सिंह विशाल जायसवाल 23 फरवरी दिन रविवार को सन 2025 जिला कारागार गोरखपुर में जिला कारागार अधीक्षक. एवं जिला जेल जेलर जी के देखरेख में सभी महिला कैदी एवं पुरुष कैदियों का इलाज निशुल्क किया गया जिसमें होम्योपैथी चिकित्सा डॉक्टर उपकार किशोर अग्रहरि एवं हेमलता भारती जी के नेतृत्व में होम्योपैथिक औषधी निर्माण करने वाली कम्पनीयों मेसर्स एम डी होमियो लैब प्राइवेट लिमिटेड एवम मेसर्स न्यू लाईफ के सहयोग द्वारा इस कार्यक्रम को सफल एवं लोगों के लिए मददगार किया गया सभी कैदी की होम्योपैथी की दवा एवं इलाज की मांग रही भविष्य में इस तरह का कैंप डॉक्टर उपकार की सरकारी जी द्वारा लगा करके लोगों को लाभ पहुंचाया जाएगा अब तक 273 कैंप संपूर्ण हुए हैं।
