गाजीपुर। ददरी घाट शहर गाज़ीपुर पर0 व तहसील सदर जनपद गाजीपुर के राविन निगम पुत्र राजेन्द्र निगम उम्र 26 वर्ष नि0 भदोखरा नवादा बिहार गंगा नदी में डूबने से लापता है, 10.03.2025 स्थानीय गोताखोरों के माध्यम से शव को खोजा गया जाल लगाकर भी शव को छानने का प्रयास किया गया। शव नही मिलने पर आज दिनांक 11.03.2025 को वाराणसी से एनडीआरएफ टीम को खोज के लिए बुलाया गया, कल की डूबी बॉडी की खोज का कार्य किया जा रहा है। साथ में आपदा विशेषज्ञ और नायब तहसीलदार पंकज उपाध्याय, स्थानीय पुलिस एवं परिवारजन मौजूद रहें।
