वाराणसी। सेना भर्ती कार्यालय के निदेशक कर्नल शैलेश कुमार ने बताया कि लिखित परीक्षा के बाद जुलाई के पहले सप्ताह से रैली शुरू की संभावना है। 11 मार्च रात से आवेदन शुरू हो गया। इंडियन आर्मी अग्निवीर भर्ती 2025 के लिए www.joinindianarmy.nic.in पर जाकर आवेदन किया जा सकेगा। वाराणसी सेना भर्ती कार्यालय से बनारस समेत चंदौली, मऊ, भदोही, आजमगढ़, बलिया, मिर्जापुर, सोनभद्र, गोरखपुर, गाजीपुर, जौनपुर, देवरिया जुड़े हैं। आवेदन के लिए अभ्यर्थी अपने ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर अपडेट रखें और इन्हें एक्टिव भी रखें। आवेदन के लिए आधार कार्ड, 10वीं का सर्टिफिकेट, हस्ताक्षर की स्कैंड कॉपी, लेटेस्ट फोटो की सॉफ्ट कॉपी, 10वीं 12वीं व अन्य शैक्षणिक सर्टिफिकेट, मार्कशीट और जाति प्रमाणपत्र पहले से स्कैन कर रख लें।
