Breaking News

गाजीपुर: तीन दिवसीय रोटरी दिव्यांगता सहायता शिविर की तैयारिया अंतिम चरण में– रो० संजीव कुमार सिंह

गाजीपुर। रोटरी क्लब गाजीपुर द्वारा दिव्यांगता सहायता शिविर के प्रोजेक्ट चेयरमैन रो० संजीव कुमार सिंह ने बताया कि रोटरी क्लब गाजीपुर द्वारा आगामी 21 मार्च से शुरू होनेवाले तीन दिवसीय दिव्यांगता सहायता शिविर के सफल आयोजन हेतु प्रोजेक्ट के को-चेयरमैन रो० डॉ० सानंद सिंह एवं सत्यदेव ग्रुप ऑफ़ कॉलेजेज, के प्रतिनिधि मंडल की रोटरी क्लब गाजीपुर के अध्यक्ष रो० सी.पी. चौबे और सचिव रो० बरुन कुमार अग्रवाल की उपस्थिति में बैठक संपन्न हुयी| बैठक में शिविर के सफल समापन हेतु विस्तृत चर्चा की गयी| प्रोजेक्ट चेयरमैन रो० संजीव कुमार सिंह ने बताया कि बैठक में कार्यक्रम की रूपरेखा तय की गयी| साथ ही हमारा प्रयास रहेगा कि सहयोगी संस्थान श्री भगवान् महावीर विकलांग सहायता समिति के निदेशक/ चेयरमैन पी.एम. मेहता भी शिविर में उपस्थित रहे| उन्होंने बताया कि जिन दिव्यांग जनों के पास विकलांगता प्रमाण पत्र उपलब्ध नहीं है उनका शिविर में ही कुशल योग्य चिकित्सकों द्वारा शिविर में ही जांच कर निःशुल्क सहायक उपकरण प्रदान किया जायेगा| उन्होंने जनपद के सभी दिव्यांग जनों से अपील किया कि नियत समय 16 मार्च से पूर्व अपना पंजीकरण करा लें | को-चेयरमैन रो० डॉ० सानंद सिंह ने बताया कि लोगों को शिविर के बावत जागरूक करने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में व्यापक स्तर से प्रचार-प्रसार शुरू कर दिया गया है तथा होली उत्सव के उपरांत शीघ्र ही रोटरी क्लब, इनर व्हील क्लब तथा रोटरेक्ट क्लब के सदस्यों के साथ वितरण स्थल – सत्यदेव ग्रुप ऑफ़ कॉलेजेज, गाधिपुरम, बोरसिया, फदनपुर गाजीपुर में पर बैठक कर कार्यक्रम को अंतिम रूप दिया जायेगा| रोटरी क्लब गाजीपुर के अध्यक्ष रो० सी.पी. चौबे व सचिव रो० बरुन कुमार अग्रवाल ने अपने संयुक्त बयान में कहा कि समिति के सदस्यों द्वारा प्रतिदिन सभी पंजीकरण केन्द्रों का अवलोकन किया जा रहा है एवं आवश्यकता के अनुसार पंजीकरण फॉर्म उपलब्द्ध कराया जा रहा है| इस बैठक में दिव्यांगता सहायता शिविर के प्रोजेक्ट चेयरमैन रो० संजीव कुमार, को-चेयरमैन रो० डॉ० सानंद सिंह, रोटरी क्लब गाजीपुर के अध्यक्ष रो० सी.पी. चौबे और सचिव रो० बरुन कुमार अग्रवाल के अतिरिक्त सत्यदेव ग्रुप ऑफ़ कॉलेजेज के प्राचार्य चंद्रसेन तिवारी, दिग्विजय उपाध्याय, अमित रघुवंशी व आवेश कुमार उपस्थित थे।

Image 1 Image 2

Check Also

गाजीपुर: अनन्या सेवा ट्रस्ट द्वारा संचालित 50वां भंडारा सम्पन्न

गाजीपुर। जिले के सुप्रसिद्ध चिकित्सक डा. डी. पी. सिंह ने अनन्या सेवा ट्रस्ट द्वारा सराहनीय …