बलिया। शिक्षा जागरूकता अभियान के तहत राष्ट्रीय साहित्यिक एवं सामाजिक संस्था साहित्य उन्नयन संघ द्वारा संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. दिलीप कुमार चौहान बागी की अगुवाई में टंडवा मोड़ स्थित गुरुकुल ज्ञान ज्योति स्कूल के दर्जनों मेधावी छात्र – छात्राओं में निःशुल्क कॉपी – कलम का वितरण किया गया। डॉ. दिलीप कुमार चौहान ने अपने सम्बोधन में कहा कि शिक्षा ही राष्ट्र निर्माण की सबसे मजबूत कड़ी है। इंटरनेट एवं सोशल मीडिया के दुसप्रभाव पर बात करते हुए कहा कि बच्चों को सोशल मीडिया पर समय देने के बजाय किताबों पर ध्यान देना चाहिए। माँ – बाप को भी अपने बच्चों के प्रति संवेदनशील रहने की जरुरत है। इस अवसर पर साहित्य उन्नयन संघ- बलिया इकाई के संरक्षक इंद्रजीत वर्मा,अध्यक्ष तारकेश्वर गुप्ता, कोषाध्यक्ष रामवदन वर्मा, अमित वर्मा, नंदिनी, विद्यालय के डायरेक्टर रघुवेंद्र यादव सहित शिक्षकगण एवं सैकड़ो की संख्या में बच्चे उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में रघुवेंद्र यादव द्वारा आभार ज्ञापित किया गया।
