Breaking News

वाराणसी: आपसी रंजिश में युवक की गोली मारकर हत्या

वाराणसी। जैतपुरा थाना क्षेत्र के औसानगंज स्थित डीएवी कॉलेज के पास शुक्रवार को बाइक सवार बदमाशों ने घर के बाहर खड़े सुनील कुमार उर्फ रंगोली नामक युवक को गोली मार दी। गोली लगने से गंभीर रूप से घायल सुनील को इलाज के लिए बीएचयू ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया, जहां उसको मृत घोषित कर दिया गया। घटना के संबंध में सुनील के भाई अमन ने बताया कि सुनील होली खेल घर लौटा था। वह घर के गेट पर खड़ा था तभी बाइक सवार बदमाशों उसके ऊपर फायर झोंक दिया। एक गोली सुनील के सीने में लगी। गोली चलने की आवाज सुन परिजन घर से बाहर निकले तो देखा कि सुनील जमीन पर गिरकर तड़प रहा था। उसको इलाज के लिए बीएचयू ट्रामा सेंटर ले जाया गया, जहां पर उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है। गोली चलने की सूचना पाकर मौके पर डीसीपी काशी जोन गौरव बांसवाल पुलिस फोर्स के साथ पहुंचे घंटना के संबंध में पुलिस ने सुनील के परिजनों के साथ ही आसपास के लोगों से पूछताछ की। डीसीपी काशी जोन गौरव बंसवाल ने बताया कि सुनील को आपसी रंजीश में गोली मारी गई है। गोली मारने वाले बदमाशों को चिन्हित करने के लिए घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरा की फोटो खगली जा रही है।

Image 1 Image 2

Check Also

कैबिनेट का फैसला: कम कीमत पर निजी कंपनियों से बिजली खरीदेगी योगी सरकार

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भरता की दिशा में …