Breaking News

बलिया: किराना दुकानदार की गोली मारकर हत्या

बलिया। बांसडीह रोड थाना के सरया गांव में पुराने विवाद को लेकर शनिवार की रात 20 की संख्या में युवकों ने घर पर हमला बोलकर किराना दुकानदार राजेश साहनी (40) की हत्या कर दी। घटना को लेकर गांव में तनाव व्याप्त है। सूचना पाकर मौके पर एएसपी अनिल कुमार झा दलबल ले साथ पहुंच घटना की जानकारी ली। आरोपियों की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया। पुलिस ने शव को पोस्मार्टम को भेज दिया। पुलिस ने बगल के गांव के 10 से अधिक संदिग्ध युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। जानकारी के अनुसार, सरया गांव में बीते 11 मार्च को आई एक बारात में नाच देखने को लेकर हुआ विवाद हत्या तक पहुंच जाएगा यह किसी ने सोचा नहीं था। होली के दूसरे दिन जहां हर कोई रंगो के उमंग में व्यस्त था, वहीं बगल के डुमरी गांव के 15-20 की संख्या में युवकों ने पांच दिन पूर्व हुए मारपीट का बदला लेने के लिए रात लाठी डंडे व धारेधार हथियार से लैस होकर सरया गांव के राजेश साहनी के घर हमला बोल दिया। सभी उनके लड़के रूपेश को कमरे-कमरे में जाकर खोज रहे थे। पूरे घर की तलाशी लेने के बाद उसका पता न चलने पर सभी दुकान के बाहर बैठे उसके पिता राजेश की धारदार हथियार से हमला बोल अधमरा कर दिया। हो-हल्ला सुन आसपास के लोग पहुंचे तो आरोपी सभी युवक भाग खड़े हुए। पड़ोसियों ने घायल राजेश को इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना की खबर लगते ही प्रशासन में खलबली मच गई। एएसपी अनिल कुमार झा दलबल के साथ मौके पर पहुंच गए। हत्या के बाद गांव में तनाव को देखते ही आसपास के थानों की पुलिस व पीएसी चप्पे चप्पे पर तैनात है।

Image 1 Image 2

Check Also

योगी कैबिनेट ने पीआरडी जवानों को दिया उपहार, ड्यूटी भत्ता हुआ 500 रुपया

लखनऊ। योगी सरकार ने प्रदेश में पीआरडी स्वयंसेवकों को सौगात देते हुए इनके ड्यूटी भत्ते …