लखनऊ। उत्तर प्रदेश में पिछले दो दिनों में हुई बूंदाबांदी से तपिश भरी गर्मी से जहां राहत मिली है वहीं मौसम विभाग के पूर्वानुमानों के मुताबिक शुक्रवार से मौसम में फिर से बदलाव के आसार हैं। मंगलवार सुबह से ही प्रदेश भर में 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से पछुआ हवाएं चलीं। इसके असर से प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में पारे में गिरावट दर्ज की गई। आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक उत्तर प्रदेश में 18 से 20 मार्च तक मौसम शुष्क रहने वाला है। इसके बाद बंगाल की खाड़ी से चली नमी युक्त पुरवाई फिर से मौसम में बदलाव लाएगी। सोमवार की सुबह राजधानी लखनऊ समेत गोरखपुर, वाराणसी सोनभद्र, प्रयागराज, सुल्तानपुर, अयोध्या, बाराबंकी, इटावा, बिजनौर आदि जगहों पर हल्की बारिश देखने को मिली थी। कई जिलों में बारिश के संग ओले भी पड़े। मौसम विभाग का कहना है कि बदले हुए मौसम के बीच 21 व 22 मार्च को विभिन्न इलाकों में बूंदाबांदी के बाद तापमान में हल्की गिरावट आएगी। इसके बाद फिर से मौसम यू टर्न लेगा और पारे में उछाल देखने को मिलेगा।
