Breaking News

गाजीपुर: माफियाओं के मजार पर फूल चढ़ाने वाले नहीं पढ़ाएं नैति‍कता का पाठ- भाजपा जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश राय

गाजीपुर। भाजपा के नवागत जिलाध्‍यक्ष ओमप्रकाश राय का शनिवार को जिला पंचायत गाजीपुर के सभागार में भव्‍य स्‍वागत हुआ। अपने स्‍वागत से गदगद ओमप्रकाश राय ने कहा कि कार्यकर्ताओं के सम्‍मान के साथ कोई समझौता नही होगा। कार्यकर्ताओं के हक और अधिकार को पूरा सम्‍मान मिलेगा। खानपुर थाना क्षेत्र के उचौरी गांव में हुए दोहरे हत्‍याकांड के प्रति दुख और संवेदना व्‍यक्‍त करते हुए कहा कि यह निंदनीय घटना है और कहा कि गोली चलाने वाला अपराधी कोई भी हो उसका बक्‍सा नही जायेगा। यह मोदी- योगी की सरकार है, जो जैसा करेगा वैसा पायेगा। गोली चलाने वाले को भी गोली खानी पड़ेगी। इस हत्‍याकांड में शामिल दो अपराधियों का हॉफ एनकाउंटर हुआ है, शेष लोगों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई होगी। सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव के ट्वीट पर जिलाध्‍यक्ष ओमप्रकाश राय ने कहा कि माफियाओं के मजार पर फूल चढ़ाने वाले नैतिकता का पाठ न सीखाएं। उन्‍होने कहा कि जिला पंचायत अध्‍यक्ष सपना सिंह और पंकज सिंह चंचल के साथ पार्टी कंधा से कंधा मिलाकर चुनाव लड़ेगी और त्रिस्‍तरीय चुनाव में परचम लहरायेगी। कार्यक्रम को सम्‍बोधित करते हुए पंकज सिंह चंचल ने कहा कि नवागत अध्‍यक्ष ओमप्रकाश राय कार्यकर्ताओं की आवाज हैं। उनको देखते ही पार्टी का हर कार्यकर्ता ऊर्जावान हो जाता है। जिला पंचायत अध्‍यक्ष सपना सिंह ने कहा कि भाजपा के नवागत जिलाध्‍यक्ष ओमप्रकाश राय ने जिला पंचायत गाजीपुर के हर सुख-दुख में साथ दिया है, इनके अध्‍यक्ष बनने से जिला पंचायत को नई उर्जा मिली है। इस कार्यक्रम में महामंत्री प्रवीण सिंह, कोषाध्‍यक्ष अक्षय लाल गुप्‍ता, भाजपा नेता नीरज कुमार मानू, शैलेंद्र सिंह, आदि सैकड़ों लोग उपस्थित थे।

Image 1 Image 2

Check Also

लालसा ग्रुप ऑफ इंस्टीटयूशन: पॉलीटेक्निक एवं डी. फार्मा में प्रवेश हेतु इच्छुक उम्मीदवार निः शुल्क करे ऑनलाइन आवेदन

गाजीपुर। लालसा ग्रुप ऑफ इंस्टीटयूशन के चेयरमैन ने बताया कि प्राविधिक शिक्षा के बढ़ते कदम …