वाराणसी। शहीद भगत सिंह ,राजगुरु और सुखदेव जी की 94वें बलिदान दिवस के अवसर पर अशोका इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एण्ड मैनेजमेंट ,अशोका स्कूल ऑफ बिजनेस ,सुरभि चैरिटेबल ट्रस्ट ,काशी रक्तदान नेत्रदान कुटुम्ब वाराणसी संवेदना 2 के अंतरगत अंतर राष्ट्रीय रक्तदान जागरुकता अभियान के तहत अशोका इंस्टीट्यूट परिसर में लगाए गए रक्तदान शिविर में बीएचयू ब्लड बैंक की टीम और संस्थान के सदस्यों का स्वगत डायरेक्टर फार्मेसी डा0 बृजेश सिंह ने किया। रक्तदान के पूर्व जागरुकता के लिए छात्रों के साथ एक सभा आयोजित की गयी जिसमें छात्रों को डा0 बृजेश सिंह ने बताया कि नित्य घटना दुर्घटना में घायलों को रक्त की जरुरत पडती है इसके अलावा थैलेसीमिया पीडित बच्चे जिनके शरीर में खून नहीं बनता है उनके लिए रक्तदान बहुत ही जरुरी है। काशी रक्तदान नेत्रदान कुटुम्ब के अध्यक्ष नीरज पारिख ने छात्रों को रक्तदान के लिए प्रोत्साहित किया और रक्तदान क्यों जरुरी है के तहत बीएचयू ब्लड बैंक के आषुतोष सिंह ने छात्रों को बताया कि हमें प्रतिदिन मरीजों के लिए रक्त की जरुरत पडती इस लिए इस तरह के आयोजन से हम उन मरीजों की जान बचाने के लिए रक्त का कलेक्शन करते हैं उन्होने छात्रों को बताया कि एक यूनिट ब्लड से तीन लोगों की जान बचाई जा सकती है इस प्रकार आपके सहयोग से प्रतिदिन न जाने कितने ही मरीजों की जान को बचाया जाता है यदि आप रक्तदान करते हैं तो आपका खून कितने ही बीमर लोगों के काम आता है। रक्तादान के पूर्व सभी रक्तदाताओं का स्वास्थ्य परीक्षण करने के बाद नाम पंजीकृत किया गया और बीएचयू के सचल रक्तदान वाहन में रक्तदान कराया गया, सुरभि चैरिटेबल ट्रस्ट और आशोका इंस्टीट्यूट के वाइस चेयरमैन डा0 अमित मौर्य, सुरभि होटल के मैनेजिंग डायरेक्टर मधुकर मौर्या और मनीष सिंह ने रक्तदान करके षिविर का उद्घाटन किया। तत्पश्चात अशोका इंस्टीट्यूट के छात्र छात्राओं ,शिक्षक शिक्षिकाओं कर्मचारियो ने बडे उत्साह के साथ रक्तदान में भाग लिए इस प्रकार कुल 74 यूनिट रक्तदान हुए जिसमें पहली बार रक्तदान करने वाले छात्रों की कुल संख्या 45 रही 25 छात्र एवं 20 छात्राओं ने पहली बार रक्तदान किया सभी रक्तदाताओं को रक्तदान का प्रमाण व अल्पआहार दिया गया । कार्यक्रम के अंत में काशी रक्तदान ,नेत्रदान कुटुम्ब वाराणसी के अध्यक्ष नीरज पारिख सचिव राजेश कुमार गुप्ता ,सदस्य अमित गुजराती और नमित पारिख ,संरक्षक प्रदीप इसरानी ,सहित बीएचयू की टीम का डायरेक्टर फार्मेसी डा0 बृजेश सिंह ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
