Breaking News

ताप्‍ती गंगा एक्‍सप्रेस में लावारिश बैग से मिला 5 करोड़ का चरस  

वाराणसी। जिले के कैंट स्टेशन पर जीआरपी और आरपीएफ ने चेकिंग के दौरान ताप्ती गंगा एक्सप्रेस के स्लीपर कोच से 10 किलो चरस बरामद किया। लाल रंग के सूटकेस से बरामद चरस की कीमत अंतरराष्ट्रीय मार्केट में पांच करोड़ आंकी गई है। कैंट जीआरपी इंस्पेक्टर हेमंत सिंह ने बताया कि ईद को लेकर ट्रेनों में बुधवार की रात चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। इस बीच रात में प्लेटफार्म संख्या 9 पर पहुंची 19046 ताप्ती सूरत गंगा के स्लीपर कोच एस-5 के सीट नं-20 के नीचे से लाल रंग का ट्राली बैग लावारिस अवस्था में रखा था। ट्राली बैक को निकालकर तलाशी की गई तो पीले रंग की पॉलिथिन में भूरे/काला रंग का चिपचीपा पदार्थ चरस जैसा आधा किलो के 20 बंडल कुल 10 किलोग्राम का मिला। जिसकी अनुमानित कीमत पांच करोड़ आंकी गई है। इस दौरान आरपीएफ इंस्पेक्टर संदीप यादव, एसआई धनन्जय मिश्रा, राजबहादुर यादव, अश्वनी सिंह, अहमद नवाज, इरसाद अहमद आदि रहे।

Image 1 Image 2

Check Also

योगी कैबिनेट ने पीआरडी जवानों को दिया उपहार, ड्यूटी भत्ता हुआ 500 रुपया

लखनऊ। योगी सरकार ने प्रदेश में पीआरडी स्वयंसेवकों को सौगात देते हुए इनके ड्यूटी भत्ते …