लखनऊ । मदन मोहन मालवीय प्रौद्यौगिकी विश्वविद्यालय की तीन छात्राओं का चयन प्रतिष्ठित बहुराष्ट्रीय कंपनी अमेज़न में इंटर्नशिप के लिए हुआ है| यह इंटर्नशिप इस मायने में ख़ास है कि इस दौरान कंपनी चयनित छात्राओं को रु. 50,000 से 1,10,000 /- तक की मासिक वृत्ति (स्टाईपेंड) देंगी| एमएमएमयूटी के कंप्यूटर साइंस एवं इंजीनियरिंग विभाग की तीन छात्राओं भव्या श्रीवास्तव, इप्शिता गुप्ता, और नंदिनी तिवारी का चयन इस प्रतिष्ठित इंटर्नशिप के लिए हुआ है| ये सभी छात्राएं छह माह के लिए अमेज़न में इंटर्नशिप करेंगी और सम्बंधित कंपनी इनके प्रदर्शन को देखते हुए इस इंटर्नशिप को प्लेसमेंट ऑफर में भी परिवर्तित कर सकती हैं: – भव्या श्रीवास्तव, बी टेक तृतीय वर्ष, कंप्यूटर साइंस एवं इंजीनियरिंग, अमेज़न, स्टाइपेंड रु. 1,10,000 /- इप्शिता गुप्ता, बी टेक तृतीय वर्ष, कंप्यूटर साइंस एवं इंजीनियरिंग, अमेज़न, स्टाइपेंड रु. 1,10,000 /- नंदिनी तिवारी, बी टेक तृतीय वर्ष, कंप्यूटर साइंस एवं इंजीनियरिंग, अमेज़न, स्टाइपेंड रु. 50,000 /- छात्राओं के चयन पर शिक्षकों सहित प्लेसमेंट सेल के प्रभारी प्रो वी के द्विवेदी को शुभकामनायें दी हैं|
