Breaking News

गाजीपुर यातायात पुलिस का एक्‍शन: 360 ई-रिक्‍शा का किया चालान, 116 हुए सीज

गाजीपुर। मुख्यमंत्री के आदेश के क्रम मे अवैध ई-रिक्शा संचालन के खिलाफ परिवहन व यातायात पुलिस विभाग द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत आज दिनांक 17/4/25 को  IG रेन्ज मोहित गुप्ता व पुलिस अधीक्षक  डा○ ईरज राजा के निर्देश के क्रम मे अभियान चलाकर यातायात पुलिस द्वारा किया गया ई -रिक्शा पर कार्रवाई 116 ई-रिक्शा को किया गया सीज और 360 ई -रिक्शा का चालान किया गया। अभियान मे अपर पुलिस अधीक्षक नगर ज्ञानेन्द्र नाथ प्रसाद व क्षेत्राधिकार यातायात शेखर सेंगर , यातायात प्रभारी मनीष कुमार त्रिपाठी व यातायात के अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे

Image 1 Image 2

Check Also

सीएम योगी का काशी में आदित्य सिंह ने किया स्वागत, लिया आशीर्वाद

गाजीपुर। सीएम योगी के काशी आगमन पर भाजपा युवा नेता आदित्‍य सिंह ने उनका स्‍वागत …