गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष शाश्वत सिंह ने बताया कि गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वाधान वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए दिनांक 06 अप्रैल को स्वामी सहजानंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय के जी.डी.सी.ए. मैदान पर सम्पन्न हुए अंडर 15 व 19 के महिला खिलाडियों के ट्रायल के दौरान उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा अधिकृत चयनकर्ता के द्वारा प्रतिभागी खिलाड़ी के खेल कौशल की बारीकियों का मूल्याङ्कन करने के उपरांत अंडर 15 (महिला) तथा अंडर 19 (महिला) की चयनित खिलाडियों की सूची जारी कर दी गयी है | इस अवसर पर उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के अपैक्स कौंसिल के सदस्य तथा गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के मुख्य संरक्षक संजीव कुमार सिंह ने बताया कि पुरुषों के भांति महिला खिलाड़ियों के विकास पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है | उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा अधिकृत अनुभवी चयनकर्ता वरिष्ठ रणजी खिलाड़ी कमलकांत कन्नौजिया तथा सीमान्त सिंह द्वारा अनुमोदित भेजी गयी सूची के अनुसार अंडर 15 (बालिका) गाजीपुर मंडल की टीम में – कु० करिश्मा, गीतांजलि प्रसाद, नंदनी चौहान, गोल्डी विश्वकर्मा, शुगुफ़ा अली हेडर, गायत्री कश्यप, दीपिका, कालिंदी चौहान, अनिता यादव, आर्य बौद्ध, सुरुचि यादव, अस्मिता यादव, वैष्णवी यादव एवं रिया मौर्य को शामिल किया गया है | इस क्रम में अंडर 19 गाजीपुर मंडल (महिला) की टीम में – अंजलि पांडे, चंचला सिंह, प्रीतम यादव, आयुष यादव आई, रिदिमा यादव, ख़ुशी यादव, नलिनी कुमार तुंगा, नैना बिंद, आकांक्षा पांडे, पल्लवी सिंह, श्वेता पांडे, शिवांग मौर्य, सलोन प्रजापति, अनामिका पांडे, प्रियंका एवं आकृति यादव को शामिल किया गया है | गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव डॉ० उमेश चन्द्र राय ने अंडर 16 के सभी चयनित तथा 14 के सभी पंजीकृत खिलाडियों को निर्देशित किया कि ट्रायल से पहले मंडल द्वारा अधिकृत परिक्षण केंद्र से अपना मेडिकल परिक्षण कराकर मेडिकल रिपोर्ट मंडल कार्यालय में जमा कराएं | अन्यत्र किसी परिक्षण केंद्र की रिपोर्ट मान्य नहीं होगा | सभी प्रतिभागी खिलाडी उक्त रिपोर्ट इंटर डिस्ट्रिक्ट ट्रायल के दौरान उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के चयन समिति के अधिकारियों को सुपुर्द करेंगे |
