Breaking News

गाजीपुर: ओवर ब्रिज के निर्माण को लेकर नंदगंज पश्चिम क्रासिंग के पास विद्युत विभाग का कार्य शुरू

ग़ाज़ीपुर। नंदगंज पश्चिम रेलवे क्रासिंग पर ओभर ब्रिज बनाने के सिलसिले में उत्तर प्रदेश राज्य सेतु निगम लिमिटेड द्वारा पिलर का कार्य चल रहा है।वही दूसरे तरफ आज दोपहर बाद नंदगंज विद्युत उपकेंद्र के अवर अभियंता गजानंद चौधरी अपने सहयोगियों के साथ पश्चिम क्रासिंग के पूरब साइड में सड़क के किनारे लगे विद्युत खंभे को एलाइनग़मेंट करने का कार्य किया जा रहा है। क्यूंकि ओवर ब्रिज बनने के बाद सर्विस लेन से लोगों का आवागमन आसानी से हो सके। जिस समय खंभे के एलाइनग़मेंट का कार्य चल रहा था उसी समय कुछ देर के लिए जाम लग गया था क्यूंकि ओवर ब्रिज के पिलर बनाने का कार्य होने  से वनवे सड़क से ही  वाहनों का आवागमन होता है।उसके कुछ ही समय में आवागमन सामान्य हो गया। अवर अभियंता श्री चौधरी के साथ लक्ष्मी नारायण पटेल, अरविंद यादव, ,शाहरुख,निखिल सिंह,इरफान आदि कर्मचारी थे।

Image 1 Image 2

Check Also

सोनभद्र: दो बाइकों की आमने-सामने की टक्कर में एक की मौत, दो गंभीर

सोनभद्र। अनपरा थानाक्षेत्र के वाराणसी-शक्तिनगर मार्ग पर करहिया में रविवार की सुबह दो बाईक की …