Breaking News

खड़े ट्रैक्टर ट्राली में टकराई अनियंत्रित कार, पिता-पुत्र की मौत, तीन घायल

लखनऊ। सीतापुर रोड पर बृहस्पतिवार सुबह देवरी रुखारा क्रासिंग के सामने एक कार सड़क पर खड़े ट्रैक्टर ट्राली से टकरा गई। हादसे में पिता पुत्र की मौत हो गई, जबकि चालक समेत तीन अन्य घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे के वक्त ट्रैक्टर चालक मौके पर मौजूद नहीं था। बरेली में मकान नंबर 25 पार्क लाइट, नियर साउथ सिटी सुभाषनगर निवासी विकास चंद्र हजेला (60) बेटे गौरव (42), बहू प्राची (37) और पोते अयान (07) के साथ अयोध्या जा रहे थे। गाड़ी बरेली के इज्जतनगर निवासी अर्पित दीक्षित चला रहे थे। सीतापुर रोड पर तेज रफ्तार कार सड़क किनारे खड़े ट्रैक्टर ट्राली में पीछे से जा घुसी। हादसे में पांचों लहूलुहान हो गए। पुलिस के मुताबिक विकास चंद्र हजेला की मौके पर मौत हो गई। वहीं, गंभीर रूप से घायल गौरव को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। प्राची, अयान और अर्पित का इलाज चल रहा है। पुलिस ने परिजनों को घटना की जानकारी दे दी है। परिजनों के आने के बाद शवों का पोस्टमार्टम कराया जाएगा।

Image 1 Image 2

Check Also

मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, गोरखपुर को मिली इंटीग्रेटेड टीचर्स एजुकेशन प्रोग्राम की मान्यता

लखनऊ। मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, गोरखपुर को 04 वर्षीय इंटीग्रेटेड टीचर्स एजुकेशन प्रोग्राम (ITEP) …