Breaking News

बहन-बेटियों के सामने सिंदूर उजाड़ने वाले आतंकवादियों से जरुर लिया जायेगा बदला – सीएम योगी

लखनऊ। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में शहीद हुए कानपुर निवासी शुभम द्विवेदी को गुरुवार को ड्योढ़ी घाट पर राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई. इस मौके पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने शुभम के आवास पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की और परिजनों से मुलाकात कर सांत्वना दी। मुख्यमंत्री ने शुभम की पत्नी से आतंकी हमले की पूरी आपबीती सुनी और कहा कि डबल इंजन की सरकार और पूरा देश इस दुख की घड़ी में परिवार के साथ खड़ा है. उन्होंने कहा कि इस कायराना हमले के दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा और भारत सरकार आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत पूरी शक्ति से कार्रवाई करेगी। इस दौरान सीएम ने बिना किसी राजनीतिक दल और नेता का नाम लिए बिना पूर्ववर्ती सरकारों से फैसले पर निशाना साधा. सीएम ने कहा कि यह वह सरकार नहीं जो आतंकवादियों पर दायर मुकदमों को वापस लेती हो या वहां पर भी अपना वोट बैंक देखती हो. पूरी सख्ती से ऐसे तत्वों के विषैले फनों को कुचलने का कार्य होगा। सीएम योगी ने कहा कि आतंकवादियों ने बहन-बेटियों के सामने सिंदूर उजाड़ने जैसा अमानवीय कृत्य किया है, इसका बदला जरूर लिया जाएगा. यह हमला केवल एक व्यक्ति पर नहीं, बल्कि पूरे देश की आत्मा पर हमला है. उन्होंने कहा कि आतंकवाद अब अपनी अंतिम सांसें गिन रहा है और देश इसके ताबूत में अंतिम कील ठोकने की शुरुआत कर चुका है। सीएम योगी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हुई सीसीएस बैठक का जिक्र करते हुए बताया कि सख्त निर्णय लिए जा चुके हैं और गृह मंत्री खुद घटनास्थल का दौरा कर चुके हैं. उन्होंने विश्वास जताया कि देश की जनता सरकार के साथ है और आतंकवाद को जड़ से खत्म करने के लिए एकजुट है। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी, मंत्री राकेश सचान, सांसद रमेश अवस्थी समेत कई जनप्रतिनिधि और अधिकारी मौजूद रहे. आपको बता दें कि शुभम की दो माह पूर्व ही शादी हुई थी और वह परिवार का इकलौता बेटा था. उनकी मौत ने पूरे प्रदेश को गमगीन कर दिया है।

Image 1 Image 2

Check Also

राष्‍ट्रीय लोक अदालत का न्‍यायमूर्ति विवेक वर्मा ने किया शुभारंभ, कहा- लोक अदालत से त्‍वरित निस्‍तारण का महत्‍वपूर्ण साधन है

गाजीपुर। जनपद न्यायालय गाजीपुर में राष्ट्रीय लोक अदालत का शुभारंभ माननीय प्रशासनिक न्यायमूर्ति विवेक वर्मा …