गाजीपुर। वृहस्पतिवार को यादव महासभा के पूर्व जिला अध्यक्ष स्वं० राम अवतार यादव की चौथी पुण्यतिथि जिला अध्यक्ष मदन सिंह यादव की अध्यक्षता में मनाई गई ।जिसको संबोधित करते हुए मदन यादव ने कहा कि पूर्व अध्यक्ष जी मृदु भाषी व स्वजाति बंधुओं के हित के लिए बराबर चलने का कार्य करते रहते थे उनको आदर्श मानकर हम लोगों को मिलकर उनके मिशन को आगे बढ़ाने के लिए संकल्प लेकर ही चलना होगा तभी उनकी सच्ची श्रद्धांजलि होगी ।प्रदेश महासचिव यादव महासभा रामविजय सिंह यादव ने कहा कि आज जरूरत है उनके पदचिन्हों पर चलकर अपने समाज की बुराइयों को दूर करने की जैसे तेरही भोज को बंद कर, दहेज रहित शादी, गरीब बच्चों की पढ़ाई ,गरीब स्वजातीय बंधुओं की लड़की की शादी, अपने दोनों कुरी में शादी बंधन आदि सभी कुरीतियों को दूर करने की जरूरत है ।संरक्षक पूर्व प्रधानाचार्य हरिद्वार यादव ने कहा कि जब शिक्षा की कमी थी तो हम अनजान थे पर आज हम शिक्षित हो गए हैं और अपने बच्चों को और शिक्षित बनाने की जरूरत है तभी यह सभी बुराइयां दूर होगी ।संबोधन करने वालों में मुख्य रूप से विजय सिंह यादव,संरक्षक पत्रकार उपेंद्र यादव,जिला महासचिव प्रवीण यादव,संतोष यादव,रामजी यादव,विभा पाल,रामज्ञान यादव, संजय पाल,वीरेंद्र यादव,अमृत लाल यादव, ओम प्रकाश यादव,दिनेश यादव छात्र नेता तथा परिवार के सभी लोग उपस्थित थे। संचालन छात्र नेता देवेंद्र यादव ने किया अंत में पहलगाम मे मारे गए मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई तथा 2 मिनट का मन रखकर शांति के लिए प्रार्थना की गई।
